IAS Success Story: इंजीनियरिंग के बाद अच्छी नौकरी मिली, लेकिन सौम्या ने चुना यूपीएससी का रास्ता और बन गईं आईएएस अफसर
यूपीएससी में कई लोगों को सफलता मिल जाती है, लेकिन उनकी रैंक अच्छी नहीं आती. ऐसे में वे अच्छी रैंक के लिए कई प्रयास करते हैं. अधिकतर लोगों को सफलता भी मिल जाती है.
![IAS Success Story: इंजीनियरिंग के बाद अच्छी नौकरी मिली, लेकिन सौम्या ने चुना यूपीएससी का रास्ता और बन गईं आईएएस अफसर IAS Success Story got a good job after engineering but Saumya chose the path of UPSC and became an IAS officer IAS Success Story: इंजीनियरिंग के बाद अच्छी नौकरी मिली, लेकिन सौम्या ने चुना यूपीएससी का रास्ता और बन गईं आईएएस अफसर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/30210000/Saumya-Guruani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Saumya Gurunani: आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2018 में ऑल इंडिया रैंक 30 प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाली सौम्या गुरुनानी की कहानी बताएंगे, जो बेहद प्रेरणादायक है. सौम्या ने यूपीएससी की परीक्षा चार बार दी, जिसमें उन्हें दो बार सफलता मिली. पहली बार उनकी रैंक ज्यादा अच्छी नहीं आई और उन्हें आईपीएस सेवा के लिए चयनित किया गया. उनका सपना आईएएस अफसर बनने का था. ऐसे में उन्होंने एक और प्रयास किया और वह सफल भी हो गईं. इस तरह उनका यूपीएससी का सफर पूरा हो गया.
ग्रेजुएशन के बाद मिली अच्छी नौकरी
सौम्या का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ. वे पढ़ाई में काफी होशियार थीं और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री के लिए रुड़की के एक संस्थान में दाखिला ले लिया. इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद उनका प्लेसमेंट एक अच्छी कंपनी में हो गया. सौम्या को कंप्यूटर के सामने बैठकर घंटों काम करना बिल्कुल पसंद नहीं था और ऐसे में उन्होंने यूपीएससी का रास्ता चुना. उनके परिवार वाले भी हमेशा यह कहते थे कि उन्हें यूपीएससी में जाना चाहिए. आखिरकार उन्होंने नौकरी छोड़कर तैयारी शुरू कर दी.
ऐसा रहा यूपीएससी का सफर
सौम्या ने कोचिंग ज्वाइन करके यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और पहले प्रयास में वह मेंस एग्जाम तक पहुंचीं. पहली कोशिश में असफलता मिलने के बाद उन्होंने कोचिंग छोड़ दी और सेल्फ स्टडी के दम पर सफलता प्राप्त करने की ठानी. हालांकि दूसरे प्रयास में भी उन्हें असफलता मिली. इससे भी निराश नहीं हुईं और तीसरा प्रयास किया. तीसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास कर ली और रैंक के मुताबिक आईपीएस सेवा मिली. उन्होंने नौकरी तो ज्वाइन कर ली लेकिन अपनी तैयारी जारी रखी और चौथे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 30 प्राप्त कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.
यहां देखें सौम्या का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
दूसरे कैंडिडेट्स को सौम्या की सलाह
सौम्या का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करते वक्त आपको असफलताओं से नहीं घबराना चाहिए और लगातार कोशिश करते रहना चाहिए. कई बार यहां सफलता मिलने में वक्त लगता है, लेकिन अगर आप सही दिशा में अच्छी रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. वे कहती हैं कि अगर आपका परिवार और दोस्त सपोर्ट कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत मोटिवेशन होता है. उनके मुताबिक अगर आप पूरी ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो एक ना एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)