Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से पहले इस कॉमेडी सीरियल में जेठालाल के साथ दिखी थीं बबीता जी, निभाया था ये किरदार
Bollywood: 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की शुरुआत हुई थी लेकिन उससे पहले साल 2004 में दोनों एक और कॉमेडी सीरियल में नज़र आए थे.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से पहले इस कॉमेडी सीरियल में जेठालाल के साथ दिखी थीं बबीता जी, निभाया था ये किरदार Before Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Babita ji and Jethalal worked together in this comedy serial Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से पहले इस कॉमेडी सीरियल में जेठालाल के साथ दिखी थीं बबीता जी, निभाया था ये किरदार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/18092943/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अगर कोई सबसे स्टाइलिश और मॉर्डन किरदार है तो वो है बबीता जी(Babita Ji) का जिसे पिछले 12 सालों से मुनमुन दत्ता(munmun dutta)निभा रही हैं. बबीता जी की इसी खूबसूरती और अदाओं के दीवाने हैं जेठालाल(Jethalal). जो दिल की बात दिल में रखते हैं, कभी ज़ाहिर नहीं करते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के दोनों ही अहम किरदार यानि दिलीप जोशी(Dilip Joshi) और मुनमुन दत्ता पहले भी एक साथ एक शो में नज़र आ चुके हैं?
तारक मेहता से पहले किया था ये शो
2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की शुरुआत हुई थी लेकिन उससे पहले साल 2004 में दोनों एक और कॉमेडी सीरियल में नज़र आए थे जिसका टाइटल था हम सब बाराती. ये भी कॉमेडी ज़ोनर का शो था जिसमें दोनों ही कलाकारों को काफी पसंद किया था. वहीं इस शो के टेलीकास्ट होने के 4 सालों बाद दोनों फिर से एक साथ नज़र आए.
दिलीप जोशी ने ही सजेस्ट किया था मुनमुन दत्ता का नाम
वैसे आपको बता दें कि बबीता जी के रोल के लिए मुनमुन दत्ता के नाम का सुझाव दिलीप जोशी ने ही मेकर्स को दिया था. जिसके बाद उस पर विचार किया गया तो वो उस रोल के लिए सटीक बैठीं, लिहाज़ा ये रोल मुनमुन दत्ता को ऑफर हो गया और उन्होने भी इसके लिए झट से हां कह दी. तब से अब तक 12 साल हो चुके हैं मुनमुन ही इस रोल को निभाती आ रही हैं. उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया जाता है.
असल ज़िंदगी में भी काफी मॉर्डन हैं मुनमुन
शो में जिस तरह का किरदार मुनमुन निभा रही हैं वो असल ज़िंदगी में भी काफी कुछ वैसी ही हैं. वो रियल लाइफ में भी उतनी ही मॉर्डन हैं जितनी कि बबीता जी. इसका सबूत आपको मिल जाएगा उनके इंस्टाग्राम पर जहां वो अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)