ग्रेटर नोएडा: युवक के साथ दबंगों का अमानवीय व्यवहार, दूध ले जाने से इंकार पर बुरी तरह की पिटाई
नोएडा में एक युवक को दबंगों की बात ना मानना महंगा पड़ा गया.उन्होंने उसकी लोहे के रॉड से पिटाई कर घायल कर दिया.
![ग्रेटर नोएडा: युवक के साथ दबंगों का अमानवीय व्यवहार, दूध ले जाने से इंकार पर बुरी तरह की पिटाई Greater Noida: Youth beaten up badly for refusing taking milk in his vehicle- ANN ग्रेटर नोएडा: युवक के साथ दबंगों का अमानवीय व्यवहार, दूध ले जाने से इंकार पर बुरी तरह की पिटाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/10040327/NOIDA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में दबंगई का मामला देखने को आया है. यहां एक दलित युवक की लोहे के रॉड से पिटाई की गई. युवक का कसूर इतना था कि उसने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया था. जिससे नाराज होकर दबंगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी.
युवक के साथ दबंगों का अमानवीय व्यवहार
दबंगों की बात ना मानना एक युवक को महंगा पड़ गया. उन्होंने लोहे के रॉड से उसको बुरी तरह पीट पीटकर घायल कर दिया. मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर बांदकपुर गांव की है. आरोप है कि यहां लगभग 10 लोगों ने एक दलित युवक की लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई की. दलित युवक ने दबंगों के दूध को अपनी गाड़ी में ले जाने से मना कर दिया था.
दूध ले जाने से किया इंकार तो रॉड से पीटा
दूध ले जाने से इंकार करना दबंग लोगों को नागवार गुजरा. जिसके बाद उन्होंने युवक की बुरी तरह से पिटाई की. दबंग युवक के बेहोश होकर जमीन पर गिरने तक उसकी पिटाई करते रहे. पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में शुरू कर दी है. उसने 4 नामजद और 6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:
नेपाल संसद की प्रतिनिधि सभा में विवादित नक्शे में बदलाव का संविधान संशोधन बिल पास
मुंबई महानगरपालिका के डिप्टी कमिश्नर की कोरोना से मौत, एक दिन पहले तक थे ड्यूटी पर तैनात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)