Rajasthan Political Crisis: बीजेपी की केंद्र सरकार से मांग- राज्य में CRPF की तैनाती की जाए
राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच बीजेपी ने राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को तैनात करने की मांग की.
जयपुर: राजस्थान में बीजेपी ने शुक्रवार को मांग की है कि केंद्र को राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तैनात करें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि केंद्र को राज्य में सीआरपीएफ तैनात करनी चाहिए.
कटारिया ने कहा, 'मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि जनता आकर राजभवन को घेर लेगी. मैं केंद्र से आग्रह करता हूं कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ तैनान की जाए.' कटारिया के अनुसार इसके लिए राजस्थान पुलिस पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए.
बीजेपी नेता का यह बयान ऐसे समय में आया जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस व उसके समर्थक विधायकों ने यहां राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. विधायक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का सामूहिक आग्रह करने राज्यपाल के पास गए. इससे पहले गहलोत ने कहा कि सरकार के आग्रह के बावजूद ‘ऊपर से दबाव’ के कारण राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं.
सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि राज्यपाल अंतरात्मा के आधार पर, शपथ की जो भावना है उसके आधार पर फैसला करें. वरना अगर पूरे प्रदेश की जनता राजभवन को घेरने आ गई तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें.
J&K: नवगठित अपनी पार्टी की केंद्र सरकार से अपील, राज्य में जल्द चुनाव कराएं
‘भाभी जी ब्रांड’ पापड़ लॉन्च कर बोले केंद्रीय मंत्री- इससे कोरोना वायरस से लड़ने में मिलेगी मदद