Jaipur Literature Festival 2022: पांच मार्च से शुरू हो रहा है जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, साहित्य के साथ ही यूक्रेन-रूस विवाद पर भी होगी चर्चा
Jaipur Literature Festival 2022: जयपुर साहित्य महोत्सव का 15वां संस्करण जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा. महोत्सव में इस साल 15 भारतीय भाषाएँ शामिल होंगी.
Jaipur Literature Festival 2022: साहित्य प्रेमियों, किताबों के शौकीन, अलग-अलग विषय पर चर्चा में दिलचस्पी रखने वालों के लिए उनका अपना जयपुर साहित्य महोत्सव अपने 15वें संस्करण के साथ लौट आया है. कल यानी पांच मार्च से जयपुर साहित्य महोत्सव शुरू हो रहा है और यह 14 मार्च तक चलेगा.
जयपुर साहित्य महोत्सव का 15वां संस्करण जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा. महोत्सव में इस साल 15 भारतीय भाषाएँ शामिल होंगी. राजस्थानी विरासत और संस्कृति पर आधारित कई विशेष सत्र भी महोत्सव का हिस्सा बनेंगे.
टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के रॉय ने एक बयान में कहा जयपुर साहित्य महोत्सव एक बार फिर से अपना जादू चलाने को तैयार है. उन्होंने बताया कि इस साल के कार्यक्रम में साहित्य के विभिन्न पहलुओं के साथ ही यूक्रेन-रूस विवाद, जलवायु परिवर्तन, न्यू वर्ल्ड ऑर्डर फिक्शन की कलाएं, काव्य यात्रा, विज्ञान, इतिहास आदि पर भी जोर रहेगा.
जानें कौन-कौन से कार्यक्रम होंगे
महोत्सव में ऐसे कई सत्र होंगे जिसमें राजस्थान की अनेक भाषाओं और बोलियों पर चर्चा होगी. एक सत्र में कवि और महान साहित्यकार चन्द्र प्रकाश देवल राजस्थान की भाषाओँ साहित्य कविता और संगीत पर अपने विचार रखेंगे. एक सत्र में इतिहासकार यशस्वनी चंद्रा और रीमा हूजा महान योद्धा महाराणा प्रताप और उनके प्यारे घोड़े चेतक के बारे में कुछ और अनसुनी कहानियां सुनाएंगी.
राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि यह महोत्सव सही मायनों में देशी-विदेशी लेखकों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां से वो साहित्य, संस्कृति और धरोहर के बारे में अपने विचार अधिक से अधिक श्रोताओं तक पहुंचाते हैं.