Bihar Polls: दूसरे चरण में कांग्रेस की सोशल इंजीनियरिंग, 24 में से 12 सीटों पर सवर्णों को बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी ने दूसरे चरण के 24 सीटों में 12 सीटों पर सवर्णों को टिकट देकर सवर्ण कार्ड को खेला है

पटना : कांग्रेस ने अपने दूसरे चरण का लिस्ट जारी कर दिया है. पार्टी ने दूसरे चरण के 24 सीटों में 12 सीटों पर सवर्णों को टिकट देकर सवर्ण कार्ड को खेला है ,और इसके साथ हीं सभी जातियों को शामिल कर सर्व समाज की पार्टी होने का दावा भी किया है. सवर्णों 6 ब्राह्मण उम्मीदवार उतार कर कांग्रेस ने एनडीए के आधार पर वोट पर फिर से कब्जा करने की रणनीति अपनाई है,बाकी के 6 सीटों पर दो यादव, एक कुर्मी, और चार अति पिछड़ा वर्ग के प्रत्यासियों पर दांव खेला है.
कांग्रेस का जातीय समीकरण, सिटिंग उम्मीदवारों की बल्ले बल्ले
अपने दूसरे चरण के लिस्ट में कांग्रेस ने ज्यादातर अपने सिटिंग उम्मीदवारों को हीं टिकट दिया है . जिसमें पार्टी ने भागलपुर से अजीत शर्मा, बेतिया से मदन मोहन तिवारी , कुशेश्वरस्थान से डॉक्टर अशोक कुमार और बेगूसराय से अमिता भूषण को मिली है टिकट. इसके साथ हीं एक और नया नाम है वह है फिल्म पार्टी ने जोड़ा है जो नया चेहरा भी है वो है पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा का. लव सिन्हा को पार्टी ने बांकीपुर से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया है लव के पिता पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पिछले साल ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. बांकीपुर की सीट पर लोकसभा में पहले शत्रुघन सिन्हा हीं काबिज रहते थे क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा का पैतृक आवास पटना के कदमकुंआ में हीं है जो बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है . और इस इलाके को कायस्थ वोट बैंक के लिए भी जाना जाता रहा है.अब पिता की साख का कितना फायदा लव और कांग्रेस को मिलती है ये तो वक्त हीं बताएगा.
Source: IOCL





















