लखनऊ में थाइलैंड की 10 महिलाएं पकड़ी गईं, अपार्टमेंट्स में अवैध तरीके से रह रही थीं, केस दर्ज
Lucknow News: छानबीन के दौरान इन विदेश महिलाओं के पास से पासपोर्ट और वीजा बरामद हुआ लेकिन ठहरने का वाजिब कारण नहीं बता सकीं. एक महिला ने बताया कि ये मकान उसके प्रेमी अर्चित ने दिलवाया था.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आवासीय फ्लैटों में अवैध रूप से दस विदेशी महिलाओं के रहने का मामला सामने आया है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले में अपार्टमेंट के मालिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये सभी महिलाएं थाईलैंड की रहने वाली थी और छह अलग-अलग अपार्टमेंट में रहती थीं. पूछताछ के दौरान ये महिलाएं यहां रहने की कोई पुख्ता वजह नहीं बता पाईं.
मामला लखनऊ के चिनहट क्षेत्र का है, जहां मल्हौर के शक्ति आपार्टमेंट आवासीय फ्लैट्स में 10 विदेशी महिलाओं अवैध तरीके से रह रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को चिनहट के मल्हौर इलाके में शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में छापेमारी के बाद पता चला कि उचित सूचना दिए बिना अपार्टमेंट में विदेशी महिलाओं को रखा जा रहा था. जांच में पता चला कि ये सभी महिलाएं थाईलैंड की रहने वाली हैं और वह छह अलग-अलग अपार्टमेंट में रह रही थीं.
अवैध रूप से रह रही थीं विदेशी महिलाएं
पुलिस अधिकारियों ने जब विदेशी महिलाओं के यहां रहने के बारे में सवाल किया तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं, केवल एक महिला ने पुलिस को किराए पर रहने के दस्तावेज की एक प्रति उपलब्ध कराई. पुलिस ने बताया कि इसके बाद अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह से संपर्क किया गया और उन्हें विदेशी महिलाओं के बारे में दस्तावेज मांगे गए. हालांकि, वह किराए का एग्रीमेंट और अन्य दस्तावेज देश नहीं पाया.
छानबीन के दौरान इनके पासपोर्ट और वीजा बरामद हुआ लेकिन ठहरने का वाजिब कारण यह सभी विदेशी महिलाएं नहीं बता सकीं. अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह भी इन्हें लेकर कोई विवरण नहीं दे सकें, एक महिला ने बताया कि ये मकान उसके प्रेमी अर्चित ने दिलवाया था. पुलिस ने इस मामले में अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह, अर्चित और अन्य के खिलाफ चिनहट पुलिस ने BNS की धारा 61, 318(4), विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 A, 7(1), विदेशी पंजीकरण अधिनियम 1939. की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया है. (विवेक राय के इनपुट के साथ)
अखिलेश यादव की मांग को मायावती ने दिया बल, इस मुद्दे पर मिले सुर, फंसी BJP
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

