Google ले आया नया फीचर, पैरेंट्स एक ही मैप पर ट्रैक कर सकेंगे सभी बच्चों की डिवाइस लोकेशन
गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए फैमिली लिंक न्यू फीचर की जानकारी दी है. इस अपडेट में पैरेंट्स एक मैप में ही अपने सभी बच्चों का डिवाइस लोकेशन देख सकेंगे.

Google Family Link New Feature : गूगल ने फैमिली लिंक के लिए नए अपडेट्स पेश किया है जिसमें गूगल लोगों को घर बैठे ही ऑनलाइन अपने परिवार या फ्रेंड्स को सेफ रखने के परपज से कई ऑप्शन उपलब्ध करा रहा है. गूगल के ये सभी नए अपडेट रोल आउट किए जा चुके हैं और आने वाले कुछ हफ्तों में ही इसके नए फीचर्स सभी लोगों के लिए पेश भी हो जायेंगे. दरअसल लोकेशन तब में गूगल ने एक नया अपडेट पेश किया है, जो कि पैरेंट्स के लिए काफी उपयोगी है. इसके जरिए पैरेंट्स उनके सभी बच्चों की डिवाइस लोकेशन को एक साथ एक ही मैप पर देख सकते हैं और सुरक्षा के परपज से ट्रैक भी कर सकते हैं. आइये गूगल के नए अपडेट के बारे में डिटेल में जानते हैं.
गूगल फैमिली लिंक न्यू फीचर की जानकारी
गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए फैमिली लिंक न्यू फीचर की जानकारी दी है. इस अपडेट में पैरेंट्स एक मैप में ही अपने सभी बच्चों का डिवाइस लोकेशन देख सकेंगे, साथ ही अपने बच्चे के स्कूल या अन्य किसी स्पेशल डेस्टिनेशन पर आने-जाने पर अलर्ट नोटिफिकेशन भी एक्टिव कर सकते हैं. दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि जब आपका बच्चा स्कूल या किसी भी डेस्टिनेशन पर पहुंचता है या फिर वहां से निकल जाता है तो आपको आपके बच्चे के आने जाने का नोटिफिकेशन मिलेगा.
लोकेशन टैब और हाइलाइट्स टैब में मिलेगा यह फीचर
यह सुविधा आपको लोकेशन टैब के साथ साथ नए अपडेट्स में हाइलाइट्स टैब में मिलेगा जिसमें यह माता-पिता को अपने बच्चे के ऐप के इस्तेमाल, डिवाइस के स्क्रीन टाइम और हाल ही में डाउनलोड किए गए ऐप का स्नैपशॉट दिखाकर अपने बच्चे के डिवाइस के इस्तेमाल को ट्रैक करने की सुविधा भी देगा.
वेब पर भी उपलब्ध फैमली लिंक
कंपनी ने कहा है कि पैरेंट्स और बच्चों के लिए लोकेशन ट्रेस करने के लिए फैमिली लिंक वेब पर भी उपलब्ध होगा. इससे होगा यह कि पैरेंट्स ऑनलाइन फैसिलिटीज का इस्तेमाल तब भी कर पाएंगे, जब उनके पास फोन न हो या फिर पैरेंट्स के पास ऐप न हो. गूगल के अनुसार कंपनी कॉमन सेंस मीडिया (Common Sense Media), कनेक्टसेफली और फैमिली ऑनलाइन सेफ्टी इंस्टीट्यूट (Family Online Safety Institute) जैसे ट्रस्टेड से भी सोर्सेस जोड़ रही हैं. इससे पैरेंट्स घर पर ही ऑनलाइन सेफ्टी के बारे में डिस्कस कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- इस साल साढ़े 5 अरब फोन बन जाएंगे 'कचरा', ये है वजह
Source: IOCL





















