देश में एंड्रॉयड टीवी काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं और लगातार अपने नए-नए मॉडल्स को लॉन्च कर रहे हैं. देश में स्ट्रीमिंग सर्विस की भी मांग अब बढ़ने लगी है. एंड्रॉयड टीवी पर नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो, ज़ी5, जिओ सिनेमा, हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग एप का सपोर्ट मिल रहा है.


ऐसे में एमेजॉन ने ओनिडा के साथ मिलकर 'ओनिडा फायर टीवी' एडिशन स्मार्ट टीवी पेश किया है. ओनिडा फायर टीवी एडिशन स्मार्ट टीवी 32 और 43 इंच के साइज में उपलब्ध है. बात करें इसके 32 इंच वाले वेरियंट की तो इसकी कीमत 12,999 रुपए रखी गई है, जबकि 43 इंच वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपए है. इन दोनों स्मार्ट टीवी की सेल 20 दिसंबर से ऐमजॉन पर शुरू होगी.


ओनिडा की इन टीवी पर एमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे कई एप्स का सपोर्ट मिलेगा. यह टीवी कई ऐप्स और सर्विसेज के कंटेंट की स्ट्रीमिंग के लिए  इंटरनेट से कनेक्ट हो जाता है. ओनिया फायर टीवी का इंटरफेस एमेजॉन के 'फायर टीवी स्टिक' की तरह ही है.


इस टीवी में बिल्ट-इन वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट, एक यूसबी पोर्ट और एक इयरफोन पोर्ट दिया गया है, एचडीएमआई पोर्ट के जरिए डीटीएच या केबल सेट टॉप बॉक्सेज को कनेक्ट किया जा सकता है. इसके अलावा टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में एमेजॉन एलेक्सा का भी सपोर्ट मिलेगा.


जानकारी के लिए बता दें कि एमेजॉन ने  साल 2018 में  कनाडा और अमेरिका में पहली बार फायर टीवी एडिशन स्मार्ट टीवी पेश किया था.


यहां पढ़ें


Xiaomi ला रही है 5 लेंस सेटअप वाला Mi Note 10, 108MP का है रियर कैमरा


Vivo V17 भारत में हुआ लॉन्च, चार रियर कैमरे वाले इस फोन की कीमत है 22,990 रुपये