By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 11 Dec 2019 06:45 PM (IST)
बजट सेगमेंट, मिड सेगमेंट और प्रीमियम सेगमेंट में सैमसंग की तरफ से लगातार एक से बढ़कर स्मार्टफोन्स देखने को मिल रहे हैं. इसके बाद अब कंपनी गैलेक्सी A सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. 21 दिसंबर को कंपनी नया गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. वैसे लॉन्च से पहले ही इस नए स्मार्टफोन की फोटो इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं जबकि गैलेक्सी A51 की जानकारी सैमसंग ने ऑफिशियल वेबसाइट samsung.com पर शेयर कर दी है.
ये हो सकते हैं खास फीचर्स
लीक हुईं डिटेल्स के मुताबिक नए सैमसंग गैलेक्सी A51 में पंच होल डिस्प्ले के साथ फ्रंट कैमरा मिलेगा. डिस्प्ले का साइज 6.5 इंच ( फुल एचडी एमोल्ड ) का होगा और यह काफी पतले बेजल के साथ आएगा. सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक गैलेक्सी A51 में चार कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे. इसके अलावा यह स्मार्टफोन 4 जीबी और 6 जीबी रेम के ऑप्शन के साथ आएगा.
इस फोन के 4 जीबी रेम वाला वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रेम वाला वेरिएंट 128 जीबी का स्टोरेज के साथ मिलेगा. इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट भी मिलेगा, जहां 512 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं.
परफॉरमेंस
सैमसंग गैलेक्सी A51 में कंपनी का ही एक्सीनॉस 9611 प्रौसेसर लगा होगा. इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जोकि 15 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ होगी. इस फोन का वजन 172 ग्राम का होगा. वहीं, कंपनी ने भी साफ कर दिया है कि मोबाइल का डिस्प्ले 6.5 इंच का होगा जो कि फुल एचडी एमोल्ड होगा.
मोबाइल में फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं होगा जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोबाइल के डिस्प्ले में ही फिंगर प्रिंट का ऑप्शन मिलेगा. सैमसंग गैलेक्सी A51 के रियर में चार कैमरे देखने को मिलेंगे जिसमें इसका 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर खास होगा जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा
यह भी पढ़ें-
HP प्रिंटर की नकली इंक और टोनर की बाजार में है भरमार, नकली कार्टेज बेचने में दिल्ली सबसे आगे
भारत में शुरू हुई iPad Air M3 और MacBook Air M4 समेत इन प्रोडक्ट्स की बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स
क्या Smartwatch से भर गया लोगों का मन? ग्लोबल शिपमेंट में पहली बार दिखी गिरावट, यह रहा कारण
Apple ला सकती है foldable iPad Pro, मिलेंगे ये फीचर्स, Samsung की उड़ेगी नींद
Apple की खास प्लानिंग! अब कैमरा वाले AirPods लाएगी कंपनी, यह है वजह
Mivi लेकर आई नए वायरलेस इयरबड्स, डॉल्बी ऑडियो समेत मिलेंगे ये फीचर्स, JBL को मिलेगी टक्कर
होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए 'टाइट', बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- 'कहां हैं पलटू चाचा'
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने उठाया रेसिंग का मजा, ट्रैक से शेयर की कूल फोटोज
IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा अपने परिवार संग पहुंचे मालदीव, हॉलिडे की तस्वीरें वायरल
SKIMVB Result: समस्त केरल सार्वजनिक एग्जाम का रिजल्ट आउट, इस तरह चेक कर सकते हैं नतीजे