खालापुर/मुंबई: जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी महाराष्ट्र के रायगड जिले के पास खालापुर टोल नाका के पास एक सड़क हादसे में घायल हो गयीं हैं. यह सड़क हादसा आज शाम कबीर 4 चार बजे के आसपास हुआ. शबाना आजमी जिस कार में सवार थीं, वह कार आगे जा रही एक ट्रक से जा टकराई, जिसमें शबाना घायल हो गयीं. उल्लेखनीय है कि उनके पति जावेद अख्तर एक अन्य कार में सवार थे और हादसे के बाद वो शबाना आजमी के साथ एम्बुलेंस में साथ जाते देखे गये.



घायल होने के बाद शबाना आजमी को पनवेल एम. जी. एम. अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर मुम्बई से कुछ दिनों के लिए खंडाला जा रहे थे, जहां उनका अपना एक बंगला है.


गौरतलब है कि जावेद अख्तर के 75वें जन्मदिन का जश्न 17 जनवरी यानी शुक्रवार को मुम्बई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स होटल में मनाया गया, जहां जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों को होस्ट किया था. इस पार्टी‌ में शाहरुख खान, गौरी खान, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ करण जौहर जैसी हस्तियों ने शिरकत की थी.



इससे पहले यानि 16 जनवरी को शबाना आजमी और जावेद अख्तर के जुहू स्थित घर पर भी जावेद अख्तर के जन्मदिन का जश्न मनाया गया था, जहां रेट्रो थीम के मुताबिक कई फिल्मी सितारे पुराने फिल्मी लुक में पहुंचे थे और शबाना और जावेद ने भी रेट्रो लुक धारण किया था.


जावेद अख्तर के जन्मदिन के इसी जश्न के सिलसिले की कड़ी में 15 जनवरी को वरली के नेहरू आर्ट गैलेरी में जावेद अख्तर की तस्वीरों, पोस्टर्स और पेंटिंग्स की एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी. यहां भी पूरे परिवार के साथ शबाना आजमी मौजूद थीं.


तीन दिनों की इसी थकान‌ को उतारने के लिए शबाना आजमी और जावेद अख्तर खंडाला में अपने बंगले पर कुछ दिनों के लिए आराम फरमाने के लिए जा रहे थे कि तभी शबाना आजमी की कार एक ट्रक से जा टकराई और यह हादसा हो गया.


यहां पढ़ें


रोड एक्सिडेंट में घायल हुईं जानी-मानी अदाकारा शबाना आज़मी


70s के स्टाइल में जावेद अख्तर ने मनाया 75वां जन्मदिन, यहां देखें बर्थडे बैश की खास तस्वीरें