नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है. उन्होंने बेंगलुरु में गुरुवार को कहा था कि हमें एक साथ चलना होगा. हमें आजादी (आजादी) लेनी होगी, जो चीजें हमें मांगने से नहीं मिलती हैं, उसे हमें जबरन लेना होगा, याद रखें.


उन्होंने आगे कहा था, "अब समय आ गया है, हमसे कहा गया है कि हमने अपनी माताओं व बहनों को आगे कर दिया है.. अभी तो केवल शेरनियां बाहर निकली हैं तो आपके पसीने आ रहे हैं. सोचो क्या होगा जब हम साथ आएंगे तो. हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ के ऊपर भारी हैं. यह याद रख लेना."


इस बयान को लेकर भारी विवाद होने के बाद अब वारिस पठान ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा, ''राजनीतिक साजिश के तहत मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया ताकि मुझे और मेरी पार्टी को निशाना बनाया जा सके. अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं और माफी मांगता हूं.'' उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे खिलाफ लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. मेरा मतलब था कि 15 करोड़ मुसलमान नाराज़ हैं.