नई दिल्ली: किसी ज़माने में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के जिगरी यार रहे और वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने इमोशनल वीडियो जारी कर अमिताभ बच्चन से माफी मांगी है. अमर सिंह ने ये माफी बिग बी पर कि गई अपनी तमाम टिप्पणियों को लेकर मांगी है. अमर सिंह इन दिनों गंभीर रूप से बीमार हैं और इस समय सिंगापुर के अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.


आज फिर अमिताभ बच्चन जी ने मेरे पिता जी का स्मरण किया- अमर सिंह


एक वीडियो जारी कर अमर सिंह ने कहा, ‘’पिछले दस सालों से मैं बच्चन परिवार से न सिर्फ अलग रहा बल्कि ये भी कोशिश की कि उनके दिल में मेरे लिए नफरत हो. लेकिन आज फिर अमिताभ बच्चन जी ने मेरे पिता जी का स्मरण किया तो मुझे ऐसा लगा की इसी सिंगापुर में दस साल पहले गुर्दे की बीमारी के लिए मैं और अमित जी लगभग दो महीने तक साथ रहे और उसके बाद हमारा और उनका साथ छूट सा गया. लेकिन दस साल बीत जाने पर भी उनकी निरंतरता में कोई बाधा नहीं आई और वह लगातार अनेक अवसरों पर, चाहे मेरा जन्मदिवस हो, या मेरे पिताजी के स्वर्गवास का दिन हो, वह हर दिन को स्मरण करके अपने कर्तव्यों को स्मरण करते रहे हैं.’’


मुझे अमिताभ बच्चन के प्रति नर्मी रखनी चाहिए थी- अमर सिंह


अमर सिंह ने आगे कहा, ‘’मुझे लगता है कि मैंने अनावश्यक रूप से ज्यादा शत्रुता दिखाई. 60 से ऊपर जीवन की संध्या होती है और एक बार फिर मैं जिंदगी और मौत की चुनौती के बीच से गुजर रहा हूं. मुझे लगता है कि सार्वजनिक रूप से मुझे अमिताभ बच्चन के प्रति नर्मी रखनी चाहिए थी, क्योंकि वह मुझसे उम्र में बड़े हैं. और जो कटु शब्द मैंने बोले हैं, उनके लिए मुझे खेद भी प्रकट कर देना चाहिए.’’


वीडियो देखें-




यह भी पढ़ें-


जापान के नेकेड फेस्टिवल के बारे में जानते हैं आप, जहां बिना कपड़ों के दौड़ते हैं लोग

बात बिहार की: ‘ऐसा हो कि सूरत का शख्स बिहार काम करने आए’, जानें प्रशांत किशोर की बड़ी बातें