मुंबई: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले कैबिनेट का आज विस्तार हुआ और 26 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. अब महाराष्ट्र में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. पवार सबसे पहले नवंबर 2010 में, उसके बाद अक्टूबर 2012 में, उसके बाद मुश्किल से 80 घंटों के लिए नवंबर 2019 में उपमुख्यमंत्री बने थे.
नवंबर में उन्होंने एनसीपी से बगावत करते हुए बीजेपी से हाथ मिला लिया था और 23 नवंबर को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली थी. हालांकि 26 नवंबर को उन्हें इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार तीन दिन में ही गिर गई.
आदित्य ठाकरे बने मंत्री
उद्धव ठाकरे के बेटे और मुंबई के वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, एनसीपी नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल, विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व वेता धनंजय मुंडे और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजय वडेट्टीवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार मौजूद थे. आज के शपथ समारोह में शिवसेना के 13, एनसीपी के 13 और कांग्रेस के 10 मंत्रियों ने शपथ ली.