नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की आधिकारिक संख्या 34 हो गई है. जिनमें 16 इटली के पर्यटक हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से दो लद्दाख के हैं जिन्होंने हाल ही में ईरान की यात्रा की थी. वहीं एक मामला तमिलनाडु का है, इन्होंने हाल ही में ओमान की यात्रा की थी. दो अन्य संदिग्ध मामले अमृतसर से आए हैं, इसकी पुष्टि के लिए पुणे के लैब की रिपोर्ट का इंतजार है. देश में करीब 29 हजार लोगों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और अन्य उच्च-स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
पीएम मोदी की अपील
इससे पहले पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह से बचने का सुझाव दिया और कहा कि कोई भी परेशानी आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. उन्होंने कहा, ‘‘ पूरी दुनिया आजकल नमस्ते की आदत डाल रही है. हमें भी आजकल हाथ मिलाने के बजाए, नमस्ते करना चाहिए.’’
प्रधानमंत्री ने जन औषधि दिवस के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अपने संबोधन में कहा, ‘‘कोरोना वायरस को लेकर मैं सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें. कोई भी परेशानी होने पर तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें.’’
दुनिया में पीड़ित की संख्या एक लाख पार
दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को एक लाख के पार हो गई. कोरोना वायरस के कारण अब तक करीब 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 92 देशों में एक लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.
वहीं चीन में वायरस से आज 28 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने अपील की है कि सभी देश इस बीमारी पर काबू पाने को उच्च प्राथमिकता दें.
Coronavirus से बचाव में भूटान सरकार मुफ्त बांट रही हैंड सेनेटाइजर