नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जेएनयू और अन्य जगहों पर युवाओं और छात्रों पर हमले की घटनाओं के लिए उच्च स्तरीय आयोग के गठन किया जाना चाहिए.


कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सोनिया ने कहा, ''नए साल की शुरुआत संघर्षों, अधिनायकवाद, आर्थिक समस्याओं, अपराध से हुई है.'' उन्होंने कहा, ''सीएए भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी है. इसका उद्देश्य भारतीयों को धार्मिक आधार पर बांटना है.''


सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘पहले सरकार ने सोचा कि एनआरसी को पूरे देश में लाया जाए. असम एनआरसी के भयावह नतीजों के बाद सरकार एनपीआर को लेकर आई है. हमें किसी गलतफहमी में नहीं रहने चाहिए कि यह घातक नहीं है. 2020 का एनपीआर एनआरसी का छिपा हुआ रूप है.’


उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू), जामिया मिल्लिया इस्लामिया और कुछ अन्य जगहों पर युवाओं और छात्रों पर हमले की घटनाओं की जांच के लिए विशेषाधिकार आयोग का गठन किया जाए. उन्होंने खाड़ी क्षेत्र के घटनाक्रम को लेकर भी चिंता प्रकट की.


सीडब्ल्यूसी में चार मुद्दों पर प्रस्ताव पास-


-CAA, NRC के विरोध को दबाने की सरकार की कोशिशों के खिलाफ


-देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बारे में


-जम्मू कश्मीर में सरकार की पाबंदी के 6 महीने पूरे होने पर


-ईरान और अमेरिका के बीच विवाद की वजह से बन रहे हालात पर.


कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू होने के साथ ही जेएनयू के मामले में कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में कुलपति की भूमिका को संदिग्ध बताया गया. पांच जनवरी को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में दर्जन भर नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया था. इस हमले में कम से कम 20 छात्र और प्रोफेसर घायल हो गए थे.


पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य नेता शामिल हुए. राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी अभी यात्रा कर रहे हैं, कल सुबह से वो पार्टी के काम के लिए उपलब्ध रहेंगे.


महाराष्ट्र निकाय चुनाव में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी ने मारी बाजी, BJP को लगा झटका