रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज घोषणापत्र जारी किया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी ने जनता के लिए जनकल्याणकारी घोषणा पत्र जारी किए हैं. इस मौके पर आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, CLP नेता आलमगीर, सह प्रभारी उमंगे शेंगार समेत अन्य नेता मौजूद थे.
घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) में पार्टी ने खेती के लिए गए 2 लाख रुपये तक के लोन को माफ़ करने का वादा किया है. ख़ास बात ये है कि इसमें पत्थलगढ़ी में शामिल लोगों पर लगे मुक़दमे हटाने की बात कही गई है. CNT, SPT एक्ट समेत स्कूलों की ख़स्ता हालत पर ज़ोर देते हुए शिक्षा को लेकर बेहतर सुविधाएं देने का वादा किया गया है.
पार्टी ने झारखंड की सभी जेल में बंद 6 महीने से सजा काट रहे (अधिकतम 7 वर्ष तक की) क़ैदियों को तुरंत ज़मानत पर रिहा करने का वादा भी किया है. यह भी वादा किया गया है कि झारखंड सरकार की तरफ़ से पिछले कुछ वर्षों में जिन ज़मीनों का अधिग्रहण किया गया है और जिसपर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है उसे फिर से उनके मालिकों को वापस कर दी जाएगी.
पार्टी ने कहा है कि छात्रों को छात्रवृत्ति सम्बंधित सभी बकाया राशि को तत्काल मंजूरी दी जाएगी. रांची,जमशेदपुर और धनबाद में मेट्रो लाइफ लोकल बनाया जाएगा.
बता दें कि कांग्रेस सूबे में जेएमएम और आरजेडी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. झारखंड के चुनाव 30 नवंबर से शुरू होकर पांच चरणों में होंगे. मतगणना 23 दिसंबर को होगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, 25 नवंबर को PM मोदी की पहली रैली
झारखंड कांग्रेस चीफ बोले- BJP सरकार अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए राम मंदिर का मुद्दा उठा रही