नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें हत्यारों के दिखने का दावा किया जा रहा है. आज सुबह रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या की गई थी. लखनऊ के पॉश इलाके में दिन दहाड़े गोली चली थी. इस मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. वहीं इस बात जांच जारी है कि हिंदू नेता की हत्या का मकसद क्या है?
रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे तभी एक शख्स ने गोली मार कर हत्या कर दी. हजरतगंज में जिस जगह हत्या हुई वो लखनऊ के पॉश इलाकों में शामिल है और पास ही विधानसभा भी है. हत्यारे ने ग्लोब पार्क के पास सिर में गोली मारी. बचाव के लिए आगे आया रिश्तेदार भी इस हमले में घायल हआ है.
यह घटना लगभग सुबह 6.30 बजे हुई. रंजीत बच्चन ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे और वो अपने घर से अपने दोस्त के साथ इलाके के ग्लोब पार्क में टहलने के लिए निकले थे. हत्यारे बाइक से आए और गोली मारकर फरार हो गए. रंजीत बच्चन समाजवादी पार्टी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करते थे.
बता दें कि पुलिस कई एगंल से जांच कर रही है. रंजीत के करीबी आशीष पटेल को भी हिरासत में लिया गया है. राजधानी लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर में अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया है. लेकिन नई व्यवस्था लागू होने के बाद भी इस तरह की बड़ी वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े करती है.
यह भी पढ़ें-
अब एमके स्टालिन की पार्टी DMK के लिए चुनावी रणनीति तैयार करेंगे प्रशांत किशोर