अयोध्या: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या के दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये चंदा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, ''मैं सरकार की ओर से नहीं अपने ट्रस्ट की और से मंदिर के लिए 1 करोड़ की घोषणा करता हूं.''


इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं. बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है. हिंदुत्व अलग है, बीजेपी अलग है."


उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा "मैं प्रभु श्रीराम का दर्शन करने आया हूं. जब मैं पहली बार यहां आया था तो कहा था कि बार-बार आऊंगा. डेढ़ साल में तीसरी बार यहां आया हूं. मेरी बहुत इच्छा थी कि सरयू आरती करके जाऊं. लेकिन जिस तरह से कोरोनावायरस का आतंक पूरे विश्वभर में फैला है, इसलिए अगली बार आरती करूंगा."


महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत सरकार के शुक्रवार को 100 दिन पूरे हो गए. उन्होंने पिछले साल 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना नीत महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में राकांपा और कांग्रेस भी शामिल हैं.


रिजर्व बैंक ने तैयार किया यस बैंक को बचाने का प्लान, पहले तीन साल तक SBI को दी 49% हिस्सेदारी