मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि राज्य सरकार कानून लाकर स्थानीय लोगों के लिये निजी नौकरियों में 80 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करेगी. कोश्यारी ने यह घोषणा विधान भवन में विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए की. उन्होंने कहा कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी सरकार बेरोजगारी को लेकर चिंतित है. राज्य शासन में रिक्त जगहों को भरा जाएगा.


उन्होंने कहा कि असामयिक बारिश से 349 तालुका में फसलों का नुकसान हुआ है. सरकार तत्काल मदद देने के लिए वचन बद्ध है. गरीब परिवार की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा. महिला सुरक्षा के लिए विशेष योजना लाई जाएगी. राज्यपाल के संबोधन के बाद महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र समाप्त हो गया. अब शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक होगा.


उद्धव ठाकरे का तंज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के चुनाव से पहले किये गये दावे ‘‘मी पुन्हा येईं’’ (मैं वापस लौटूंगा) पर कटाक्ष किया. महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल के नेता फडणवीस को विधानसभा में नेता विपक्ष बनाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने सदन में इस संबंध में घोषणा की.


फडणवीस को एक मित्र बताते हुए ठाकरे ने कहा कि वह उन्हें विपक्षी नेता के रूप में नहीं देखते है. ठाकरे ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं कहा कि मैं वापस लौटूंगा, लेकिन मैं इस सदन में आया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सदन और महाराष्ट्र के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं कुछ भी आधी रात को नहीं करूंगा. मैं लोगों के हितों के लिए काम करूंगा.’’


मिस्र के बाद अब तुर्की से भी प्याज आयात करेगी सरकार, लेकिन महंगाई से फिलहाल राहत नहीं


ठाकरे के इस कटाक्ष को फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के तीन नवम्बर की सुबह जल्दबाजी में शपथ लिये जाने के संबंध में देखा जा रहा है. सदन से किसानों की समस्याओं को कम करने की सदन से अपील करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘इस सरकार का उद्देश्य न केवल किसानों का कर्जा माफ करना है बल्कि हमें उनकी परेशानियों को भी कम करने की जरूरत है.’’


ठाकरे ने कहा, ‘‘मुझे यह स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं होगा कि हम लंबे समय से अच्छे मित्र हैं. अगर आपने हमारी बात सुनी होती तो मैं घर पर बैठकर आज के घटनाक्रम को टीवी पर देख रहा होता.’’ एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने फडणवीस पर निशाना साधा. पाटिल ने कहा, ‘‘उन्होंने (फडणवीस) कहा कि वह लौटेंगे, लेकिन यह नहीं बताया कि वह (सदन) में कहां बैठेंगे.’’


पाटिल ने कहा, ‘‘अब वह वापस लौट आये है और (विपक्ष के नेता) के शीर्ष पद पर है जो मुख्यमंत्री पद के समान है.’’


देवेंद्र फडणवीस का जवाब
वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के बावजूद सत्ता में नहीं आ सकी क्योंकि ‘‘राजनीतिक गुणागणित योग्यता पर भारी पड़ा.’’ चुनाव से पहले फडणवीस द्वारा दिए गए नारे ‘‘मैं वापस लौटूंगा’’ पर तंज कसने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि उन्होंने ऐसा कहा, लेकिन इसके लिए समय देना भूल गए थे. उन्होंने कहा, ‘‘...आपको कुछ समय इंतजार करना होगा.’’


फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फसल नुकसान के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये दिए जाने की पहले जो मांग करते थे, उसे अब उन्हें पूरा करना चाहिए. फडणवीस ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेता के तौर पर पिछले महीने (जब वह मुख्यमंत्री नहीं थे) राज्य भ्रमण के दौरान किसानों को मदद के तौर पर प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये देने की मांग की थी. मुझे लगता है कि उन्हें अब यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों को मदद मिले.’’


नाना पटोले बने स्पीकर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. बीजेपी प्रत्याशी किशन कथोरे के सुबह नामांकन वापस लेने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप वालसे पाटिल ने यह एलान किया. इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कुछ वरिष्ठ विधायक पटोले (57) को अध्यक्ष की पीठ तक ले गए.


ठाकरे और बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने विधायक और किसान नेता के तौर पर पटोले के काम की तारीफ की. ठाकरे ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि एक किसान का बेटा इस पद पर आसीन हुआ है.’’


महाराष्ट्र: फडणवीस को चुना गया नेता प्रतिपक्ष, सीएम बोले- आपको विरोधी नेता नहीं जिम्मेदार नेता कहूंगा