'राष्ट्रपति को संसद के उद्घाटन में क्यों नहीं शामिल होना चाहिए', कमल हासन का पीएम से सवाल, विपक्ष से की ये अपील
New Parliament Building Inauguration: अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने राजनीतिक दलों से अपने बहिष्कार पर पुनर्विचार करने और नई संसद के उद्घाटन को राष्ट्रीय एकता का अवसर बनाने की अपील की है.
Kamal Haasan On New Parliament Inauguration: मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख कमल हासन ने शनिवार (27 मई) को नई संसद के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है. उन्होंने पूछा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को इस कार्यक्रम में क्यों नहीं शामिल होना चाहिए. पीएम मोदी (PM Modi) रविवार (28 मई) को संसद के नए भवन को देश को समर्पित करने वाले हैं.
उद्घाटन समारोह का कई विपक्षी दलों ने बहिष्कार करने की घोषणा की है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की मांग है कि नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाना चाहिए. इसी बीच कमल हासन ने कहा कि राष्ट्रीय गौरव का यह क्षण राजनीतिक रूप से विभाजनकारी हो गया है. मैं प्रधानमंत्री से एक आसान सवाल पूछता हूं कि कृपया देश को बताएं, भारत के राष्ट्रपति को हमारी नई संसद के उद्घाटन में क्यों शामिल नहीं होना चाहिए?
"नई संसद के उद्घाटन के जश्न में शामिल रहूंगा"
कमल हासन ने आगे कहा कि मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि भारत की राष्ट्रपति को देश के प्रमुख के रूप में इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा क्यों नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित में, मैं भारत के राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने और उद्घाटन की योजना में विपक्षी दलों को शामिल नहीं करने पर अपनी असहमति बनाए रखते हुए, नई संसद के उद्घाटन के जश्न में शामिल रहूंगा.
विपक्षी दलों से की ये अपील
मक्कल निधि मय्यम ने कमल हासन का बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी राजनीतिक असहमति एक दिन का इंतजार कर सकती है. भारत की नई संसद के उद्घाटन समारोह में उसके परिवार के सभी सदस्यों के होने की जरूरत है.
कमल हासन ने कहा कि वह सहभागी लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और इसलिए इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले सभी विपक्षी दलों से इस पर पुनर्विचार करने का आह्वान करते हैं. हासन ने कहा कि दुनिया की निगाहें हम पर हैं. आइए नई संसद के उद्घाटन को राष्ट्रीय एकता का अवसर बनाएं.
ये भी पढ़ें-