नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में दो महीने से अधिक समय से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. आज प्रदर्शन के कारण बंद एक सड़क को प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने खोल दिया. जिसके कुछ देर बाद दूसरे ग्रुप ने बंद कर दिया.


पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने कहा, ‘‘पहले प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शाहीन बाग में सड़क संख्या नौ को फिर से खोला लेकिन एक अन्य समूह ने इसे फिर बंद कर दिया.’’ पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कालिंदी कुंज की ओर जाने वाली एक सड़क के एक छोटे हिस्से को खोला था ताकि स्थानीय लोग अपने दोपहिया वाहनों से वहां से गुजर सके.


इससे पहले शुक्रवार की सुबह मार्ग को थोड़ी देर के लिए खोला गया था, लेकिन जल्द ही उसे फिर बंद करना पड़ा. शाहीन बाग में पिछले 70 दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने रास्ता खुलवाने के लिए दो वातार्कारों संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को वार्ता के लिए नियुक्त किया है. वे लगातार चौथे दिन प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने शाहीन बाग आए लेकिन अब तक बातचीत बेनतीजा रही है.



शनिवार सुबह वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों को रास्ता खोलने के लिए समझाया. प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकार के समक्ष सात मांगें रखते हुए कहा था कि जब तक सीएए वापस नहीं लिया जाता, तब तक रास्ते को खाली नहीं किया जाएगा.