मुंबई: बीजेपी-शिवसेना के बीच तीस साल की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई है. बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर आज जो कुछ भी हुआ वो ऐसे ही संकेत दे रहा है. शिवसेना के जन्म के गवाह मुंबई के शिवाजी पार्क में आज जो हुआ वो बीजेपी-शिवसेना की बढ़ती दूरी की कहानी कह रहा है.


श्रद्धांजलि देने ठाकरे परिवार आया लेकिन बीजेपी के नेता उद्धव के जाने के बाद आए. उद्धव ठाकरे और उनका परिवार जब शिवाजी पार्क से निकल गया तब जाकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आए. यही नहीं फडणवीस जब श्रद्धांजलि देने शिवाजी पार्क पहुंचे तो स्मृति स्थल पर मौजूद शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए और फडणवीस के खिलाफ नारेबाजी की.


शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के नजदीक आकर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके (फडणवीस के) नारे -- ‘मैं वापस लौटूंगा (मुख्यमंत्री के रूप में), को मराठी में लगाने लगे.’ साथ ही उन्होंने शिवसेना के परंपरागत नारे ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ का नारा भी लगाया.


फडणवीस और उनके काफिले में शामिल कई वरिष्ठ नेता इस पर कोई प्रतिक्रिया दिए बगैर आगे बढ़ गये. फडणवीस के साथ उनके पूर्व मंत्रिमंडलीय सहयोगी विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे ने भी पुष्पांजलि अर्पित की.


कांग्रेस-एनसीपी नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने रविवार को शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की 7वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. महाराष्ट्र भर से आए हजारों शिव सैनिकों ने पंक्तिबद्ध होकर 'शिवतीर्थ' पर अपने करिश्माई व फायरब्रांड नेता बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी. ठाकरे का 2012 में इसी दिन निधन हो गया था.



एनसीपी के राज्य अध्यक्ष जयंत पाटिल, पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल और जितेंद्र अव्हाद शिवाजी पार्क पहुंचे, जहां 'शिवतीर्थ' स्थित है और श्रद्धांजलि अर्पित की. दिवंगत नेता के पूर्व में करीबी रहे भुजबल भावुक दिखाई दिए और उन्होंने दिवंगत ठाकरे के साथ बिताए गए दिनों को याद किया.


सरकार ने कहा- शिवसेना अब विपक्ष का हिस्सा, दोनों सदनों में उनके बैठने की व्यवस्था बदलेगी


एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. पवार पुणे में थे. उन्होंने कहा कि ठाकरे को उनके साहसी व्यक्तित्व के लिए जाना-जाता है, जिसके जरिए उन्होंने समाज व राजनीति को एक दिशा दी. भाई जगताप सहित कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और महाराष्ट्र के लोगों व राज्य के लिए उनकी सेवाओं को याद किया.


महाराष्ट्र: बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उद्धव ठाकरे, राउत बोले- सीएम शिवसेना का ही होगा