नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की तैयारियों के बीच बड़ी खबर सामने आयी है. भारत सरकार के टॉप सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया है कि ट्रंप के साथ बातचीत द्वीपक्षीय मुद्दों पर होगी. ट्रंप पाकिस्तान से बातचीत के लिए सुझाव तो दे सकते हैं बातचीत के दौरान लेकिन भारत का रुख साफ है कि पहले पाकिस्तान आतंकी गतिविधियां खत्म करे तभी करेंगे बात और इसमें किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप भारत मंजूर नहीं करेगा. इसके साथ ही भारत कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका से कोई बातचीत नहीं करेगा.
राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत की जोरदार तैयारी, रोड शो के रास्ते में बने 28 मंच
अमेरिका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है. कल अहमदाबाद में पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप 11 किलोमीटर लंबा रोड शो करने वाले है. इस रोड शो को खास बनाने के लिए काफी तैयारियां की गई है. रोड शो खास बनाने के लिए रास्ते में 28 स्वागत मंच बनाए गए हैं. इस मंचों पर अलग अलग प्रदेश के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही स्कूल के बच्चे भी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए उत्साहित हैं.
ट्रंप और मेलानिया के नाश्ते और खाने के लिए खास बर्तन
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया पहली बार भारत आ रहे हैं. इन दोनों खास मेहमानों के शाही अंदाज में स्वागत की तैयारी हो रही है. सोने चांदी की परत चढ़े बर्तनों में इन दोनों को खाना परोसा जाएगा. इन कटलरी को तैयार करने वाले जयपुर के मशहूर डिजाइनर अरुण पाबूवाल ने इनकी खासियत भी बताई. उन्होंने कहा, ''तीन हफ्ते का वक्त लगा, कोशिश की गई है इसमें कोई इंडियन लुक आए. इसे तांबे वगैरह से बनाया गया है, हैंडीक्राफ्ट का काम किया गया है और फाइनली सोने और चांदी की परत चढ़ाई जाती है.''
आगरा में तैयारियों जोरों पर, ताजमहल में बेहद खास इंतजाम
राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत की तैयारियों आगरा में भी तेजी से चल रही हैं. प्रशासन आगरा को स्वागत योग्य बनाने में जुटा है, ताकि जब ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताजमहल पहुंचें, तो इसकी खूबसूरती देख कर खुश हो जाए. बात चाहे ताजमहल के सामने बने बागीचे की हो या चबूतरे के मार्बल का फर्श. जो भी चीज गंदी दिखाई दे रही है उसे फटाफट तोड़ कर नया बनाने का काम किया जा रहा है.