उन्नाव: उन्नाव में किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है. पूरा मामला यूपीएसआईडीसी की ट्रांस गंगा सिटी का है जहां तीन साल से किसान अधिग्रहण की शर्तें पूरी न करने और मुआवजा ना मिलने के कारण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


किसानों ने पावर सब स्टेशन को आग के हवाले कर दिया है. किसानों का कहना है कि उन्हें सही मुआवजा नहीं मिला. किसान 4 गुने मुआवजे की मांग कर रहे हैं.



किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. कल सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी किसानों की जमीन पर जेसीबी लेकर पहुंचे. जिसके बाद किसानों ने अपना आपा खो दिया.



भड़के हुए किसानों ने जेसीबी पर पथराव कर दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ की तरफ से 12 थानों फोर्स और कई कंपनी पीएसी को मौके पर भेजना पड़ा.