- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च, रेप मामले के दोषियों के लिए फांसी की मांग
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च, रेप मामले के दोषियों के लिए फांसी की मांग
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई. पीड़िता ने रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ा. रात 8.30 बजे से ही पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी थी. रात 11.40 मिनट दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसने दम तोड़ दिया. इस केस से जुड़े पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
ABP News Bureau
Last Updated:
07 Dec 2019 11:04 PM
कैंडल मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. ये लोग राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाल रहे थे और उन्नाव गैंगरेप मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली में इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. कैंडल मार्च में शामिल महिला और पुरुष रेप मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और दोषियों की पहचान कर फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
यूपी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, कमल रानी वरुण और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज पीड़िता के घर पहुंचे. बीजेपी नेताओं के पीड़िता के घर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी वापस जाओ के नारे लगाए, जिसके बाद पुलिस ने जोर जबरदस्ती कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. कुछ कार्यकर्ताओं की पुलिस ने पिटाई भी की है. पूरे गांव में इस वक्त अफरा तफरी का माहौल है.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद मायावती ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्यपाल से मिलने के बारे में सोचा. राज्यपाल भी महिला हैं. मैंने कहा कि आप की जिम्मेदारी बनती है कि आप संवैधानिक पद पर हैं और आप अपनी जिम्मेदारी निष्ठा से निभाएं. मुख्यमंत्री और पुलिस विभाग से बात कर के सुनिश्चित करें कि कानून व्यवस्था ठीक हो. वे लॉ एंड ऑर्डर को नहीं संभाल पा रहे हैं तो ऐसे में आप अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभाएं तो ये ज्यादा बेहतर होगा.
प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने पहुँची हैं. यहाँ मायावती राज्यपाल को ज्ञापन देंगी. मायावती ने सुबह मीडिया से बातचीत में ये कहा था की जिस राज्य की राज्यपाल एक महिला हो, उन्हें कम से कम महिलाओं का दर्द समझना चाहिए.
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, ‘’उन्नाव की मासूम बेटी की दुखद और हृदय विदारक मौत, मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से आक्रोशित और स्तब्ध हूं. एक और बेटी ने न्याय और सुरक्षा के आस में दम तोड़ दिया. दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति मै आपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’’
उन्नाव गैंगरेप के खिलाफ यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी दफ्तर के बाहर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में विधानसभा भवन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. अखिलेश के साथ समाजवादी पार्टी के केई बड़े नेता भी धरने पर बैठे हैं.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उन्नाव जाएंगी. प्रियंका वहां पीड़िका के परिवार से मिलेंगी.
उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम जारी है. पीड़िता के परिवार ने कहा है कि हम सड़क के रास्ते ही उन्नाव जाएंगे. यूपी सरकार की दो एम्बुलेंस शव और परिवार को लेकर उन्नाव जाएंगी.
पीड़िता की भाभी ने कहा है कि उन्हें इंसाफ चाहिए. सभी आरोपियों को मौत की सज़ा दी जानी चाहिए. पीड़िता की भाभी ने दावा किया है कि घटना के बाद से लगातार परिवार को आरोपी धमकी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले गांव छोड़कर जाने का दबाव बनाया गया और फिर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. किसी तरह मामला दर्ज हुआ तो लड़की ख़ुद इंसाफ के लिए लड़ती रही. उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने लड़की और उसके पिता को जलाकर मारने की धमकी दी थी.
पीड़िता के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. पार्थिव शरीर को सड़क के रास्ते ले जाया जाएगा, क्योंकि परिवार ने सड़क के रास्ते जाने को ही कहा है.
प्रियंका गांधी ने सवाल उठाए, ‘’उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? जिस अधिकारी ने उसका FIR दर्ज करने से मना किया उस पर क्या कार्रवाई हुई? उप्र में रोज रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?’’
उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है, ‘’मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए. सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है.’’
उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद मीडिया के सामने आए उसके भाई ने कहा है कि मैं अपनी बहन को बचा नहीं पाया. मैं सरकार और पुलिस से मांग करता हूं कि मेरी बहन इस दुनिया में नहीं है, इसलिए अब आरोपियों को भी मौत मिलनी चाहिए. बहन को हमने वादा किया था की उसे बचा लेंगे पर नहीं बचा पाय. हम आरोपियों को भी सजा दिलवाकर रहेंगे. हम अपनी बहन के शव को न गंगा में बहायेंगे न ही आग के हवाले करेंगे. हम उसे धरती मैया की गोद मे देंगें.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा है कि योगी सरकार आरोपियों को संरक्षण देती रही है. पहले भी ये बात कुलदीप सेंगर के मामले में सामने आ चुकी है. ये हैरानी की बात है कि बलात्कारी कुलदीप को उन्हीं के सांसद साक्षी महाराज जन्मदिन की बधाई देते हैं. अगर पुलिस सही से कार्रवाई करती तो रेप पीड़िता के साथ ऐसी घटना ही न होती. योगी जी को सरकार चलाने के बजाए गोरखपुर में अपना मठ सम्भालना चाहिए.
उत्तर प्रदेश सरकार के क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए अलग अदालतें बनायी जाने की तैयारी है. इसके अलावा उन्नाव की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में तेज़ी से सुनवाई के लिए ग्रह विभाग के माध्यम से अनुरोध किया जाएगा.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के अनशन का आज पांचवां दिन है. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर स्वाति ने कहा है कि वह अंतिम क्षणों तक लड़ती रही. इस केस के सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए. मेरा ये आमरण अनशन अब किसी हाल में नहीं टूटेगा, जब तक सरकार सिस्टम नहीं बनाती.
पीड़िता के पिता ने कहा, आरोपियों का हैदराबाद की तरह एनकाउंटर हो. इन्हें दौड़ा कर गोली मारी जाए या फिर फांसी पर लटका दिया जाए. पीड़िता के पिता ने कहा कि मुझे प्रशासन ने बेटी की मौत की खबर नहीं दी. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने हमें भी जान से मारने की धमकी दी है.
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा सफदरजंग पहुंचीं हैं.
ABP न्यूज ने उन्नाव की पीड़िता की बहन से बात की. उन्नाव की पीड़िता की बहन ने इंसाफ की मांग की है. उनका कहना है कि मुजरिमों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. हमारे साथ इंसाफ नहीं हुआ. समय पर रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई. हमसे यहां कोई मिलने नहीं आया है.
मायावती ने कहा है, ‘’इस किस्म की दर्दनाक घटनाओं को यूपी सहित पूरे देशभर में रोकने हेतु राज्य सरकारों को चाहिए कि वे लोगों में कानून का खौफ पैदा करे तथा केन्द्र भी ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुये दोषियों को निर्धारित समय के भीतर ही फांसी की सख्त सजा दिलाने का कानून जरूर बनाए.’’
उन्नाव की बेटी की मौत पर मायावती का बयान आया हैय मायावती ने ट्वीट कर यूपी सरकार से उन्नाव की बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की है. मायावती ने कहा है, ‘’जिस उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई, उसकी कलरात दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति-कष्टदायक. इस दुःख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है. यूपी सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने हेतु शीघ्र ही विशेष पहल करे, यही इंसाफ का तकाज़ा व जनता की मांग है.’’
जानकारी के मुताबिक उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता के शव का पोस्टमॉर्टम सुबह 10 बजे होगा. उसके बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा. कहा जा रहा है पीड़िता के शव को एयरलिफ्ट कर उन्नाव लाया जाएगा.
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि उन्नाव मामले में यूपी सरकार सोती रही जिसकी वजह से एक और बेटी सिस्टम के नकारेपन का शिकार हुई. उन्नाव की बहादुर बेटी बहादुरी से लड़ी, भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.
बैकग्राउंड
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई है. पीड़िता ने रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ा. रात 8.30 बजे से ही पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी थी. पीड़िता को बचाने के लिए दवा की डोज बढ़ाई गई, लेकिन रात 11.40 मिनट दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसने दम तोड़ दिया. पीड़िता के 95 फीसदी जलने के बाद उसे उन्नाव से लखनऊ, फिर लखनऊ से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था. इस केस से जुड़े पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
जलाई गई उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की सफदरजंग अस्पताल में मौत, कल भाई से कहा था- दोषियों को छोड़ना नहीं
जानें- उन्नाव की ‘बहादुर बेटी’ के साथ क्या हुआ था, दरिंदों ने कैसे उसे अपना शिकार बनाया
ABP न्यूज़ EXCLUSIVE: क्या फांसी से बच जाएंगे निर्भया के गुनहगार?
PM मोदी का एलान- बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र इस कंटेस्ट को जीतकर उनसे मिल सकते हैं
वीडियो देखें-