नई दिल्ली: यस बैंक (Yes Bank) ने आज कहा कि उसका कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है और ग्राहकों के लिये उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गयी हैं. यस बैंक ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘हमारी बैंक सेवाएं फिर से परिचालन में आ गयी हैं. आप हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. सहयोग और धैर्य के लिये धन्यवाद.’’


ध्यान रहे कि कि रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी. इसके तहत ग्राहकों को तीन अप्रैल तक अपने खाते से 50,000 रुपये तक निकालने की छूट दी गयी थी. सरकार ने पिछले सप्ताह पुनर्गठन योजना को अधिसूचित किया. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने एसबीआई के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया था.


रिजर्व बैंक द्वारा प्रस्तावित योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) यस बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा. यस बैंक संकट मामले में ईडी ने बैंक के संस्थापक राणा कपूर को आठ मार्च को मुंबई से गिरफ्तार किया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी कपूर के खिलाफ अलग से एक मामला दर्ज कर चुकी है.


कैश को लेकर कोई चिंता नहीं, बैक के पास पर्याप्त लिक्विडिटी है- YES BANK