IND Women Vs AUS Women: आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में गुरुवार को टीम इंडिया की टक्कर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें खिताब की लड़ाई के लिए मैदान में उतरेंगी. मैच से एक दिन पहले भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं.


ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट को रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने लिखा, ''भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच से ज्यादा खास फाइनल नहीं हो सकता. दोनों टीमों को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं.'' इसके साथ ही पीएम ने दोनों टीमों को महिला दिवस के लिए भी बधाई दी है.





इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट कर कहा, ''मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की भारी तदादा के सामने ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टक्कर होगी. यह एक लंबी रात और एक शानदार मैच होने जा रहा है.''


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टीम को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं. गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, "फाइनल के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई. उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है."





भारत और आस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. भारतीय टी-20 विश्व कप 2020 संस्करण के पहले मैच में ही आस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दे चुकी है.


IND Women Vs AUS Women: इतिहास रचने के लिए मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

फाइनल मैच से पहले परेशान हैं इंडियन कप्तान हरमनप्रीत, सता रहा है ये डर