IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी और 46 रन से जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा है. भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में लगातार चौथी बार पारी के अंतर से जीत दर्ज करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. भारत ने लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है, जोकि उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


भारत ने लगातार चौथी बार पारी से जीत हासिल की है. भारत ने इससे पहले पुणे में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रन से, रांची में दक्षिण अफ्रीका को ही पारी और 202 रन से और बांग्लादेश को इंदौर में पारी और 130 रनों से हराया था.


घर में यह पहला मौका है जब भारत की जीत में एक पारी में सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने ली है और स्पिनरों को एक भी विकेट नहीं मिला. मैच में नौ विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. इसके अलावा ईशांत को मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार मिला. ईशांत ने सीरीज में कुल 12 विकेट चटकाए.


इस जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के 360 प्वाइंट्स हो गए हैं. टीम इंडिया ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. 116 प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया है.


टेस्ट चैंपियनशिप में और मजबूत हुई टीम इंडिया, 360 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन