’10 ओवर तक सचिन ने नहीं खेला एक भी शॉट, पर उसके बाद..’ पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया कैसे तेंदुलकर से बैटल पड़ा था महंगा
IND vs PAK: पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर रहे सकलैन मुश्ताक ने चेन्नई टेस्ट की कहानी सुनाई जिसमें उनके और सचिन के बीच शानदार बैटल देखने को मिली थी.
Sachin Tendulkar and Saqlain Mushtaq Battle: भारत और पाकिस्तान का मैच क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. अबतक क्रिकेट के इतिहास में हुए भारत-पाक मुकाबले में एक से बढ़कर एक यादें दी है. चाहे वो जावेद मियांदाद का लास्ट बॉल सिक्स हो या विराट कोहली द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली गई 82 रनों की पारी हो. भारत पाक मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच भी बैटल देखने को मिलती है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही एक बैटल के बारे में बताएंगे जो काफी मशहूर है. इस बैटल का किस्सा खुद पाक के दिग्गज गेंदबाज ने खुद सुनाई है.
चेन्नई टेस्ट का सकैलन ने सुनाया किस्सा
नादिर अली के पॉडकास्ट में सकलैन मुश्ताक ने सचिन तेंदुलकर की चेन्नई टेस्ट की उस शतकीय पारी को याद करते हुए बताया कि ‘उस मैच के पहली पारी में मैने सचिन को पहली या दूसरी गेंद पर आउट कर दिया. वह जब दूसरी इनिंग में बैटिंग के लिए आया तब मैच काफी नाजुक मोड़ पर था. सचिन ने पहले 10 ओवर में एक भी शॉट नहीं खेला. उसने मेरे हर ट्रीक को समझा मने ऑफ स्पिन, दूसरा, टॉप स्पिन, आर्म बॉल, क्विकर ऑफ ब्रेक, फ्लाइटेड गेंदे सब कुछ ट्राइ किया पर उसने 10-12 ओवर एक भी शॉट नहीं खेला. पर उसके बाद उसने मुझे मारना शुरू कर दिया’.
सकलैन ने आगे बताया कि ‘इसके बाद मैच में ऐसा वक्त आया कि मैं वसीम अकरम के पास गया मैंने उनसे कहा कि भाई सचिन मुझे काफी अच्छे तरह से रीड कर रहा है ऐसे में आप किसी और को ट्राइ कीजिए. पर वसीम ने कहा कि नहीं मुझे तुमपर ही भरोसा है और अगर यह मैच पलटेगा तो तुम्हारे कारण ही पलटेगा’.
सकलैन ने इस किस्से के बारे में आगे बताया कि ‘भारत यह मुकाबले में 271 रन चेज कर रहा था. वसीम और वकार की जोड़ी ने टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी औऱ भारत का स्कोर 82/5 रन था. वहां से सचिन ने पारी को संभाला और 136 रन बनाए जिसमें उन्होंने 18 चौके जड़े. सचिन भारत को मैच में क्लोज लेकर आ गए थे. उसके बाद मैने अगले 10-12 ओवर्स सिर्फ ऑफ स्पिन डाली मैने कोई और वैरिएशन ट्राइ नहीं किया ताकि सचिन सबकुछ भूल जाएं. जब ऐसा हुआ तब मैंने वसीम अकरम से कहा अब मुझे सचिन के खिलाफ चांस लेना चाहिए, उसके बाद मैने सचिन को दूसरा डाला इस गेंद पर वह आगे आए पर गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा वसीम अकरम के हाथों में चली गई’.
यह भी पढ़ें:
Video: विराट कोहली ने मशहूर 'क्वीक स्टाइल' टीम के साथ किया किया डांस, वीडियो वायरल