Poll Diary: नतीजों से पहले महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों का एग्जिट पोल...कहां किसकी जीत का अनुमान?
Exit Polls Result 2024: Poll Diary के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. पोल में हर सीट के हिसाब से उम्मीदवारों की जीत का अनुमान लगाया गया है.
Maharashtra Exit Polls Result 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी को फाइनल नतीजों का इंतजार है. इस बीच सभी 48 लोकसभा सीटों को लेकर शनिवार (1 जून) को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. Poll Diary की ओर से जारी एग्जिट पोल 2024 के नतीजों के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. बीजेपी यहां 28 सीटों पर चुनाव लड़ी. पोल के मुताबिक इसमें 13 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हो सकती है. वहीं बीजेपी के सहयोगियों ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें 9 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है.
वहीं, इंडिया अलायंस के तहत कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा और 8 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, कांग्रेस के सहयोगियों ने 31 सीटों पर चुनाव लड़ा और 14 सीट पर जीत मिलने का अनुमान है.
कहां किसकी जीत का अनुमान
- नंदुरबार सीट पर कांग्रेस के गोपाल के पदवी
- धुले सीट पर कांग्रेस के डॉ. शोभा दिनेश
- जलगांव सीट पर बीजेपी के करण पवार
- रावेर सीट पर बीजेपी के श्रीराम पाटिल
- बुलढाना सीट पर शिवसेना के नरेंद्र खेडेकर
- अकोला सीट पर महायुति और अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला
- अमरावती सीट पर बीजेपी की नवनीत कौर राणा
- वर्धा सीट पर बीजेपी के अमर शरदराव काले
- रामटेक सीट पर शिवसेना के श्यामकुमार दौलत बारवे
- नागपुर सीट पर बीजेपी के नितिन गडकरी
- भंडारा गोंदिया सीट से बीजेपी के प्रशांत यादव राव पटोले
- गडचिरोली चिमूर सीट से कांग्रेस के डॉ. नामदेव किरसान
- चंद्रपुर सीट पर कांग्रेस के प्रतिभा सुरेश धानोरकर
- यवतमाल सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के संजय देशमुख
- हिंगोली सीट पर शिवसेना के नागेश बापूराव पाटिल
- नांदेड़ सीट पर कांग्रेस के वसंतराव बळवंतराव चव्हाण
- ठाणे सीट पर शिवसेना के नरेश महस्के
- मुंबई नॉर्थ सीट पर पीयूष गोयल
- मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर
- मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट पर मिहिर कोटेचा
- मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर वर्षा गायकवाड
- मुंबई साउथ सीट पर शिंदे गुट की यामिनी जाधव
- रायगढ़ सीट पर अजित पवार गुट के सुनील तटकरे
- मावल सीट पर शिंदे गुट के श्रीरंग बारणे
- पुणे सीट पर बीजेपी के मुरलीधर मोहोल
- बारामती सीट पर शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले
- शिरूर सीट पर शरद पवार गुट के अमोल कोल्हे
- अहमदनगर सीट पर नीलेश लंके
- शिरडी सीट पर उद्धव गुट के भाऊसाहेब राजाराम वाकचौरे
- बीड सीट पर बीजेपी की पंकजा मुंडे
- उस्मानाबाद सीट पर उद्धव गुट के ओमप्रकाश राजेनिंबालकर
- लातूर सीट पर कांग्रेस के शिवाजीराव कालगे
- सोलापुर सीट पर कांग्रेस की प्रणिती शिंदे
- माढ़ा सीट पर शरद गुट के धैर्यशील मोहिते पाटिल
- सांगली सीट पर महायुति और अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला
- सतारा सीट पर शरद गुट के शशिकांत शिंदे
- रत्नागिरी-सिंधूगर्ग सीट पर बीजेपी के नारायण राणे
- कोल्हापुर सीट पर महायुति और अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला
- हतकांगले सीट पर उद्धव गुट सत्यजीत पाटिल
ये भी पढ़ें: Maharashtra: नतीजों की उलटी गिनती के बीच संजय राउत का बड़ा बयान, 'कल मोदी भूतपूर्व पीएम हो जाएंगे'