Rajasthan Exit Poll: प्रहलाद गुंजल ने एग्जिट पोल पर उठाये सवाल, कहा- देश में 220 सीटों पर सिमट रही BJP
Rajasthan Lok Sabha Election: कोटा बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया कि राजस्थान में बराबरी का मुकाबला है.
Rajasthan Lok Sabha Election Exit Poll 2024: कोटा बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने एग्जिट पोल को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों से सवाल पूछकर एग्जिट पोल का आंकड़ा सटीक नहीं बताया जा सकता.
कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया कि राजस्थान में बराबरी का मुकाबला है. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर जाने वाले कार्यकर्ता को प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है. विधानसभा वार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ईवीएम खुलने और बंद होने के समय पर कार्यकर्ताओं की पैनी नजर रहेगी. मतपत्रों का मिलान करने के बारे में भी समझाया जा रहा है. उन्होंने तैयारियों के बावजूद मतगणना मे गड़बड़ी की शिकायत सामने आने पर विरोध दर्ज कराया जायेगा.
प्रहलाद गुंजल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि ओम बिरला को मतगणना स्थल के लिए एजेंट नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस का कार्यकर्ता ग्राउंड जीरो पर उतरकर काम करता है. उन्होंने कोटा बूंदी लोकसभा सीट जीतने का दावा किया. प्रहलाद गुंजल ने कहा कि ओम बिरला को काउंटिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं. चुनाव नतीजों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में 220 सीटों पर सिमट रही है. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन के मुंह पर ताला लगा है.
विवादित अफसरों को मतगणना के काम से दूर रखें-प्रहलाद गुंजल
उन्होंने विवादित अफसरों को मतगणना के कार्यों से दूर रखने की मांग की. प्रहलाद गुंजल ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी से मिलकर मांग को दोहराया है. उन्होंने कहा कि 4 जून को नतीजों की घोषणा होने पर राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी को बराबर-बराबर सीटें मिलेंगी. प्रहलाद गुंजल ने उम्मीद जताई कि वोटों की गिनती में प्रशासन गड़बड़ नहीं करेगा. गड़बड़ी होने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता जबरदस्त विरोध करेंगे. कोटा उत्तर के पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं.