आम बजट में खेती, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को प्राथमिकता: नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार के सड़क, शिपिंग, बंदरगाह और अंतर्देशीय जलमार्गों के अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट आठ लाख करोड़ रुपये के निवेश से मार्च, 2018 तक पूरे होंगे.
![आम बजट में खेती, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को प्राथमिकता: नितिन गडकरी agriculture and infrastructure will be in focus this Budget 2018 आम बजट में खेती, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को प्राथमिकता: नितिन गडकरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/09195855/nitin-gadkri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले आम बजट में कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि समय के साथ देश 10 फीसदी आर्थिक विकास दर का लक्ष्य लेकर चल रहा है. गडकरी ने यहां आम बजट से पहले एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘नोटबंदी और जीएसटी के कियान्वयन के बाद अब स्थिति वास्तव में बदल रही है. पिछले साल की तुलना में हमारा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18 फीसदी बढ़ा है. वहीं सरकार का कर्ज 30,000 करोड़ रुपये घटा है जिससे राजकोषीय घाटे को काबू में रखने में मदद मिलेगी.’’
गडकरी ने कहा कि पिछली तिमाही की विकास दर बढ़कर सात फीसदी हो गई है. हमारा लक्ष्य दस फीसदी से अधिक विकास दर का है. इसमें कुछ समय लगेगा. हालांकि, हमारी अर्थव्यवस्था जिस रफ्तार से बढ़ रही है, मुझे विश्वास है कि हम इसे हासिल कर पाएंगे. गडकरी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि वित्त मंत्री कृषि और बुनियादी ढांचा निवेश को आगामी बजट में अधिक प्राथमिकता देंगे.
मंत्री ने कहा कि सरकार के सड़क, शिपिंग, बंदरगाह और अंतर्देशीय जलमार्गों के अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट आठ लाख करोड़ रुपये के निवेश से मार्च, 2018 तक पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि सड़क बनाने की गति में और तेजी आएगी. मार्च तक रोजाना 28 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा जबकि अगले साल तक इसे 40 किलोमीटर प्रतिदिन किया जाएगा.
गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक लाख करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजनाएं मंजूर की हैं. उन्होंने राज्य सरकार से जलमार्ग जैसे परिवहन के नए तरीके अपनाने को कहा. गडकरी ने कहा कि देश में अगले दो साल में 10,000 सीप्लेन परिचालन में होंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)