नई दिल्ली: बजट पेश होने का दिन पास आता जा रहा है और इसी के साथ-साथ वित्त मंत्रालय में हलचल तेज हो रही है. 29 जनवरी से बजट सत्र आरंभ होगा और वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट एक फरवरी को पेश होगा.
कृषि पर होगा ज्यादा जोर
सरकार 2018-19 के चालू कारोबारी साल में कृषि शिक्षा, रिसर्च और विस्तार के लिए बजट आवंटन 15 फीसदी बढ़ाकर 8000 करोड़ रुपये कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि कृषि क्षेत्र की आय दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल करने के मद्देनजर सरकार कई कदम उठा रही है. कृषि अनुसंधान बजट में बढ़त भी इसी के तहत की जाएगी.
सूत्रों ने कहा, ‘‘कृषि शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार के उद्देश्य से पिछले कुछ सालों से बजट आवंटन में सालाना 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है. हमें उम्मीद है कि कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग को अगले वित्त वर्ष में 15 फीसदी अधिक बजट आवंटन किया जाएगा.
इस राशि का इस्तेमाल प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में होगा. इससे कृषि क्षेत्र के सामने प्रमुख समस्याओं को हल करने की कोशिश की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि इससे हम टेक्नोलॉजी के जरिये किसानों की आमदनी दोगुना करने के लक्ष्य की ओर बढ़ सकेंगे.
वित्त वर्ष 2017-18 में सरकार ने शुरुआत में डेयर के लिए 6800 करोड़ रुपये का आवंटन किया था. डेयर कृषि मंत्रालय के तहत काम करता है. इसके अलावा अनुदान मांगों के जरिये अतिरिक्त आवंटन किया गया जिससे डेयर का कुल बजट आवंटन 7000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. डेयर द्वारा अभी तक जारी किए गए 90 फीसदी बजट आवंटन को खर्च कर दिया गया है. शेष को वित्त वर्ष की बाकी अवधि में खर्च किया जाएगा.