Pesticides For Crop: उत्तर प्रदेश सरकार ने विदेशों में भेजे जा रहे बासमती चावल में कीटनाशकों की ज्यादा मात्रा मिलने पर बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने 30 जिलों में 10 कीटनाशकों को बैन कर दिया है. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में इन 10 पेस्टिसाइड्स का विकल्प भी सुझाया है. किसान इन विकल्पों का इस्तेमाल कर फसलों को बीमारियों से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं इन्हीं के बारे में. 


इस वजह से लगा बैन


Agricultural & Processed Food Products Export Development Authority (APEDA) ने जानकारी दी कि कीटनाशकों की ज्यादा मात्रा मिलने से यूरोपीय संघ, अमेरिका और खाड़ी देशों में बासमती चावल के एक्सपोर्ट में दिक्कतें आ रही हैं. वर्ष 2020-2021 की तुलना में वर्ष 2021-2022 में बासमती के निर्यात में 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. इन देशों द्वारा चावल में अधिकतम अवशेष मात्रा का स्तर (MRL) 0.01 पीपीएम निर्धारित कर दिया गया है. भारत (India) से जाने वाले बासमती चावल में यह अधिक मिला. 


दो माह के लिए पेस्टिसाइड्स बैन


रिपोर्ट के आधार पर यूपी सरकार ने 30 जनपदों में 30 सितंबर से दो माह के लिए 10 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाया है। 


इन 30 जिलों में लगा प्रतिबंध


उत्तर प्रदेश में मेरठ, अलीगढ़, औरेया, बरेली, बदांयू, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, कासगंंज, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, इटावा, बागपत, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, सहारानपुर, मुजफ्फरगर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, हापुड़, मुरादाबाद,संभल, शामली और कन्नौज में प्रतिबंध लगाया गया है.


इन 10 Pesticides पर लगाया प्रतिबंध


ट्राइसाइक्लाजोल, बुप्रोफेजिन, एसीफेट, क्लोरपाइरीफॉस, मेथमिडोफॉस, प्रोपिकोनाजोल, थायोमेथाक्साम, प्रोफेनोफॉस, आइसोप्रोथियोलेन, कार्बेन्डाजिम


विकल्प के रूप में इन कीटनाशकों का करें प्रयोग


ट्राइसाइक्लाजोल के स्थान पर टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल. बुप्रोफेजिन के स्थान पर इमिडाक्लोप्रिड, बाइफेन्थ्रिन, फिप्रोनिल. एसीफेट के बजाय इमिडाक्लोप्रिड, एसिटामिप्रिड, फिप्रोनिल. क्लोरपाइरीफॉस के स्थान पर बाइफेन्थ्रिन, क्लोरोथायोनिल, कारटाप हाइड्रोक्लोराइड.


मेथमिडोफॉस के विकल्प में कारटाप हाइड्रोक्लोराइड, क्लोरैन्ट्रानिलिप्रोल, लैम्डासाइहैलोथ्रिन. प्रोपिकोनाजोल के विकल्प में टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल. थायोमेथाक्साम के बजाय इमिडाक्लोप्रिड, क्लोरैन्ट्रानिलिप्रोल, लैम्डासाइहैलोथ्रिन.  


प्रोफेनोफॉस के विकल्प में टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल. आइसोप्रोथियोलेन के विकल्प में कापर आक्सीक्लोराइड, एजाक्साट्राबिन, डाइफेनोकोनाजोल. कार्बेन्डाजिम के विकल्प में टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल का प्रयोग किया जा सकता है.



ये भी पढ़ें :


PM Kisan: क्यों टाइम निकलने के बाद भी नहीं आई PM किसान योजना की 12वीं किस्त? ये है बड़ा कारण


Coconut With More Water: नारियल पानी वाला है या मलाई वाला, ऐसा चलता है पता