Agri Machine Subsidy: 100% सब्सिडी पर मिल रहे आधुनिक कृषि यंत्र, हर परिवार को 5000 रुपये भी देगी सरकार, फटाफट करें आवदेन
Agri Machinery:भूमिहीन किसान और खेतिहर मजदूरों के लिए चलाई जा रही 'राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन' योजना के तहत 5,000 रुपये कीमत वाले कुछ आधुनिक कृषि यंत्रों पर 100% सब्सिडी दी जाएगी.
![Agri Machine Subsidy: 100% सब्सिडी पर मिल रहे आधुनिक कृषि यंत्र, हर परिवार को 5000 रुपये भी देगी सरकार, फटाफट करें आवदेन 100% subsidy on Agri Machinery worth 5000 rupees under Rajasthan Agricultural Labourers Empowerment Mission Agri Machine Subsidy: 100% सब्सिडी पर मिल रहे आधुनिक कृषि यंत्र, हर परिवार को 5000 रुपये भी देगी सरकार, फटाफट करें आवदेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/8f871e0b8e39ba6fcf0bd3aee4b467ab1669440634110455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Subsidy on Agri Machinery: खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों से लेकर मशीनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. कृषि यंत्रों से कई दिनों का काम कुछ ही घंटों में निपट जाता है. तभी तो सरकार की तरफ से हर वर्ग के किसान को इन कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जा रहा है. इन दिनों राजस्थान सरकार ने भी कृषि श्रमिकों के लिए 'राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन' योजना चलाई है, जिसके तहत प्रति परिवार को 5,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. आइए जानते हैं इन योजना के बारे में विस्तार से.
राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन
आधुनिकता के इस दौर में अब हर काम तकनीक और मशीनों से किया जाता है. इससे समय और श्रम की बचत होती है. कृषि भी अपने आप में एक मेहनत वाला काम है, जिसमें किसान कड़ी मेहनत करते हैं और फसलों से बेहतरीन उत्पादन लेते हैं. किसानों और खेतिहर मजदूरों के इसी योगदान के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने 'राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन' योजना चलाई है, जिसके तहत कृषि यंत्रों की खरीद पर 5,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. अच्छी बात ये भी है कि जिन कृषि यंत्रों की कीमत 5,000 रुपये है, वो किसानों और खेतिहर श्रमिकों को 100% सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए जाएंगे.
इन यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी
भूमिहीन किसान और खेतिहर मजदूरों के लिए चलाई जा रही इस योजना के तहत कुछ कृषि यंत्रों पर 100% सब्सिडी का प्रावधान है. इन कृषि यंत्रों में वाटर कैन, कुल्हाड़ी, घास काटने की मशीन, झाड़ी काटने की कैंची, ड्रिबलर, निराई गुड़ाई के यंत्र के साथ-साथ हाथ से चलने वाले 45 हस्त चलित यंत्र भी शामिल हैं. इनमें से जो भी कृषि यंत्र 5,000 रुपये कीमत वाले होंगे, उन पर शत प्रतिशत छूट दी जाएगी यानी ये मुफ्त में ही मिल जाएंगे.
कहां करें आवेदन
'राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन' योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के किसान अपने नजदीकी जिले कृषि कार्यालय, नजदीकी कृषि केंद्र में या आधिकारिक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इस योजना के नियमानुसार लाभार्थी किसान का चुनाव कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी करेंगे.
कृषि बजट में हुआ ऐलान
जानकारी के लिए बता दें कि 'राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन' योजना का ऐलान राजस्थान के कृषि बजट 2022-23 में ही कर दिया गया था. 100 करोड़ के बजट वाली इस योजना का उद्देश्य राजस्थान के श्रमिकों को सस्ते दामों पर हस्त चलित यंत्र उपलब्ध करवा है.
इस स्कीम में राज्य के 2 लाख श्रमिकों को कवर करने का लक्ष्य है, जिन्हें कृषि यंत्र खरीदने के लिए 5,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना का सीधा फायदा उन भूमिहीन किसानों को मिलेगा जो दूसरे किसानों के खेतों में मजदूरी करते हैं. ऐसे में इन भूमिहीन किसानों को सरकार की तरफ से हाथ से चलने वाले कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए जाएंगे.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- इस काम से 15 लाख तक कमा रहे किसान, 60% पैसा और क्रेडिट कार्ड भी दे रही सरकार, आप भी उठाएं लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)