Paddy purchase: अब इस state में धान खरीद को खुलेंगी 13 मंडियां, MSP भी तय
देश के अधिकांश राज्यों में एमएसपी पर धान खरीद हो रही है, अब यह राज्य भी धान खरीद की घोषणा कर दी गई है. जल्द ही धान खरीद की डेट तय कर दी जाएगी.
![Paddy purchase: अब इस state में धान खरीद को खुलेंगी 13 मंडियां, MSP भी तय 13 mandis will open for paddy purchase in state MSP also fixed Paddy purchase: अब इस state में धान खरीद को खुलेंगी 13 मंडियां, MSP भी तय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/b2780095ad6720328822fa5deaee10321662782080305185_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पंजाब में तो 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू होनी है. लेकिन किसान 1 सप्ताह पहले ही मंडी में धान लेकर पहुंचने लगा है. अब भारत के इस राज्य में भी धान खरीद शुरू होने वाली है. कुल 23 मंडियां यहां बनाई जाएंगी. एडमिनिस्ट्रेशन और एग्रीकल्चर ऑफिसर मंडियों की स्थापना के काम पर लग गए हैं. किसानों को भी किसी तरह की परेशानी ना हो. इसको लेकर भी एडमिनिस्ट्रेशन ने आदेश जारी कर दिए हैं
जम्मू - कठुआ में 11-11, सांबा में एक मंडी
जम्मू एडमिनिस्ट्रेशन ने मंडियों को स्थापित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. तय हुआ है कि किसानों से धान खरीदने के लिए जम्मू में 11, कठुआ जिले में 11 और एक मंडी सांबा जिले में खोली. जाएगी कृषि उत्पादन व किसान कल्याण डिपार्टमेंट इसकी तैयारियों में जुट गया है. जल्द ही इसकी सूचना पब्लिकली भी कर दी जाएगी
MSP भी तय
उचित एमएसपी के लिए किसान हमेशा आंदोलन करते रहे हैं. सरकार भी कोशिश करती है कि किसानों की फसल मंडियों में सही दाम पर बिके. जम्मू में इस साल सरकार ने ए ग्रेड धान की एमएसपी 2060 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य धान की एमएसपी 2040 रुपये प्रति क्विंटल तय की है. अधिकारियों का कहना है कि सरकार से तय की गई एमएसपी पर ही किसान धान मंडियों में बेच सकेंगे.
बारदाने की हो रही व्यवस्था
धनिया किसी भी फसल की खरीद के लिए बाहर जाने का रोल इंपोर्टेंट है. जम्मू सरकार ने सभी मंडियों में प्रॉपर बारदाना रखने के निर्देश दिए हैं. बोरी वह सामान मंडियों में रखे जाएंगे. इसके अलावा हर मंडी में एक हेल्पडेस्क बनाई जाएगी. उस डेस्क पर एक कर्मचारी हमेशा तैनात रहेगा. वह किसानों की समस्याओं को नोट करेगा. यदि किसी किसान को परेशानी है तो उसका सॉल्यूशन तुरंत किया जाएगा
पंजाब, हरियाणा में 1 अक्टूबर से धान खरीद
पंजाब और हरियाणा में 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू हो जाएगी.हरियाणा में धान खरीद का लक्ष्य 55 मीट्रिक टन रखा गया है. इसके लिए 400 से अधिक मंडियों में फसल खरीद की व्यवस्था की गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदा जाएगा. यहां 1.1 करोड़ धान खरीदा जाना है. हरियाणा और पंजाब में चुकी धान खरीद में बेहद कम दिन रह गए हैं इसलिए यह तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीद होनी है और समय भी अधिक है. वहां तैयारियों को और दुरुस्त किया जा रहा है
ये भी पढ़े : Paddy purchase: किसानों की टेंशन खत्म, अब इस राज्य में 1 october से होगी धान खरीद
ये भी पढ़े : Paddy purchase: यह सरकार एक नवंबर से 1.1 करोड़ टन खरीदेगी धान, जानिए यहां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)