PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. किसान 13 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. किसान बैंक, ऑनलाइन केंद्र और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में जाकर जानकारी जुटा रहे हैं. वहीं हर पल की उन खबरों पर भी नजर रख रहे हैं, जिनमें पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त संबंधी जानकारी सामने आ रही है. केंद्र सरकार के स्तर से भी किस्त को जारी करने की कवायद चल रही है. 


लोहड़ी से पहले जारी हो सकती है किस्त
केंद्र सरकार की कोशिश रहती है कि किसानों के खाते में समय से किस्त पहुंच जाए. इसको लेकर शीर्ष स्तर पर कागजी कवायद चलती रहती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार लोहड़ी या मकर संक्रांति से पहले 13 वीं किस्त जारी कर सकती है. यदि ऐसा हुआ हो तो किसानों का अगले सप्ताह में ही 13 वीं किस्त मिलने की उम्मीद है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से इसकी अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. 


इस वजह से किस्त आने में हो रही देरी
12 वीं किस्त भी किसानों के खाते में देरी से पहुंची थी. इसके पीछे वजह केंद्र सरकार का अपात्रों का छंटनी अभियान सामने आया था. दरअसल, करोड़ों की संख्या में अपात्र केंद्र सरकार की योजना का लाभ ले रहे थे. हर 4 महीने में उनके खाते में किस्त पहुंच रही थी. केंद्र सरकार को इसकी शिकायतें मिलने पर तुरंत ही छंटनी अभियान चलाया. करीब 2 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 12 वीं किस्त नहीं भेजी गई. बताया गया है कि किसान तेजी से ई-केवाईसी करा रहे हैं. इसी कारण अपात्रों को केंद्र सरकार बाहर कर रही है और पात्र किसानों को जोड़ रही है. इसी कारण किस्त आने में देरी हो रही है. 


पिछले साल 1 जनवरी को आ गई थी किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार लगातार किसानों के खाते में धनराशि भेज रही है. इस साल बेशक एक जनवरी को खाते में पैसा नहीं पहुंच पाए हैं. पिछले साल एक जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में पैसे भेज दिए थे. 10 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये भेजे गए. किसान सबसे पहले केंद्र सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपना स्टेटस देख सकते हैं. पात्र होने पर 13 वीं किस्त खाते में पहुंचेगी. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- इन 5 फसलों पर चल रहा है नैनो डीएपी का ट्रायल, एक्सपर्ट ने कही चौंकाने वाली बात