Paddy Purchase: इस राज्य की 4315 मिलों में रखा जाएगा 190 लाख टन धान, 30 अक्टूबर तक होनी है खरीद
किसान मंडियों में धान लेकर पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार भी अपने स्तर से बारदाने व अन्य तमाम इंतजाम कर रही है. पंजाब सरकार ने भी धान खरीद के लिए ये एग्जाम कर लिए हैं.
Punjab Paddy Purchace: एमएसपी तय करने के बाद राज्यों में धान खरीद शुरू हो गई है. काफी संख्या में किसान मंडियों में धान लेकर पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार भी अपने स्तर से बारदाने व अन्य तमाम इंतजाम कर रही है. यदि किसी किसान को प्रॉब्लम है तो हेल्पडेस्क के माध्यम से उसका समाधान करने की लगातार कोशिश की जा रही है. पंजाब सरकार ने भी धान खरीद के लिए सभी एग्जाम कर लिए हैं. आइए पंजाब में चल रही व्यवस्थाओं पर नजर डालते हैं.
4315 राइस मिलों में होगा स्टोरेज
सेंट्रल गवर्नमेंट ने सरकारी खरीद एजेंसियों को 184. 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य दिया है, जबकि स्टेट गवर्नमेंट की ओर से 191 लाख मीट्रिक टन धान खरीद के इंतजाम किए गए हैं. पंजाब में 4465 राइस मिलों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. उनका निरीक्षण भी अफसरों के स्तर से चल रहा है. अब तक 3522 मिलो का ऑनलाइन आवंटन हो चुका है.
30 अक्टूबर तक होनी है धान खरीद
पंजाब में 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू हो चुकी है. जिले की सभी मंडियों में धान खरीदने में सरकारी अफसर व कर्मी लगे हुए हैं. बारदाने की प्रॉपर व्यवस्था कर ली गई है. यहां 30 अक्टूबर तक धान खरीद की जाएगी. इसके बाद में खरीद होनी है या नहीं, उसका डिसीजन सरकार स्तर से ही लिया जाएगा.
अधिकारियों का कहना है कि बोगस खरीद से बचने के लिए फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट और आबकारी विभाग की मोबाइल बिल लगा दी हैं, जो व्यापारी धान की निजी स्तर पर खरीद करेंगे, सेल टैक्स डिपार्टमेंट उनकी जीएसटी रिटर्न की जांच करेगा. किसानों के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी ना हो. उसको लेकर के स्टेट गवर्नमेंट अलर्ट है
2000 से अधिक मंडी बनी
पंजाब में धान खरीद की प्रक्रिया तेज है. यहां खरीफ सीजन 2022 23 के लिए पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से 1804 रिवायत इन इंडिया और 364 टेंपरेरी मंडिया नोटिफाई की गई हैं. इन्हीं मंडियों में धान की खरीद फरोख्त की जाएगी. मंडी में धान की नमी जांचने पर्याप्त इंतजाम हैं. इसके अलावा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं. उन कंट्रोल रूम पर यदि किसी किसान की कोई शिकायत आती है तो तुरंत ही उसका निस्तारण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
Paddy Purchase: इन दो राज्यों में आज से धान खरीद शुरू, मंडी में धान लेकर पहुंचे किसान