KCC Scheme: किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेंगे 5 लाख किसान, बिना ब्याज के मिलेगा 25 करोड़ का लोन
Loan without Premium: राजस्थान के 5 लाख किसानों को शून्य ब्याज दरों पर लोन की सुविधा मिलेगी, जिसमें मछली पालन और पशुपालन करने वाले ग्रामीण को प्राथमिकता से फायदा मिलेगा.
Kisan Credit Card Scheme in Rajasthan: मौसम की बेरुखी का सामना करते हुये देशभर में किसान खरीफ सीजन (Kharif Season) की खेती में जुटे हुये हैं. अनुमान के मुताबिक इस साल कई इलाकों में खरीफ सीजन की बुवाई कम ही हो पाई, जिससे खरीफ फसलों के उत्पादन (Kharif Season 2022) पर असर पड़ सकता है. खासकर किसानों को इस बार किसान अनुमानित उत्पादन (Kharif Crop Production) और आमदनी से चूक सकते हैं. इसी समस्या से किसानों को बाहर निकालने के लिये राजस्थान सरकार ने 5 लाख किसानों को शून्य ब्याज दरों पर ऋण मुहैया करवाने का बेड़ा उठाया है.
खासकर मछली पालन (Fish Farming) और पशुपालन (Animal Husbandry & Dairy Farming) करने वाले ग्रामीण लोगों को शून्य ब्याज वाले लोग का प्राथमिकता से फायदा मिलेगा.
किसान क्रेडिट कार्ड है जरूरी (Importance of Kisan Credit Card)
राजस्थान सरकार ने किसानों तक इस फसल ऋण योजना का लाभ पहुंचाने के लिये सहकारी बैंक के अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिये हैं, जिसके तहत बिना ब्याज की लोन सुविधा के लिये किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरूरी है.
- जाहिर है कि किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को बिना किसी गारंटी और ब्याज पर 1 लाख तक का लोन दिया है और गारंटी के साथ 3 लाख तक का ऋण देने का प्रावधान है.
- राजस्थान के किसान चाहें तो फसल ऋण योजना का लाभ लेने के लिये अपने नजदीकी सहकारी बैंक में संपर्क कर सकते हैं, जिससे समय रहते खरीफ फसलों की खेती के लिये आर्थिक संसाधनों का इंतजाम हो सके.
दो बार मिलेगा फसल ऋण योजना का लाभ (Crop Loan Scheme for Rajasthan Farmers)
राजस्थान सरकार की ओर से राज्य के किसानों को रबी और खरीफ सीजन के लिये फसल ऋण योजना से लाभान्वित किया जाता है, जिससे किसान चिंतामुक्त होकर खेती-किसानी से जुड़े कामों को निपटा सकें. इस काम में राज्य के सहकारी बैंक किसानों को अल्पकालीन और दीर्घकालीन फसलों के लिये लोन उपलब्ध करवाते हैं.
- सहकारी बैंकों की तरफ से खरीफ फसलों के लिये अल्पकालीन फसल ऋण खरीफ की सुविधा अप्रैल से 31 अगस्त तक दिया जाता है.
- वहीं रबी सीजन के लिये किसानों को 1 सितंबर से 31 मार्च तक फसल ऋण योजना के तहत लोन देने का प्रावधान है.
- किसान चाहें को समय की बचत करते हुये किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये आसानी से लोन ले सकते हैं, जिस पर खेती-किसानी के साथ-साथ मछली पालन, मुर्गीपालन और पशु पालन के लिये भी लोन देने का प्रावधान है.
ग्रामीण परिवारों को भी लोन का प्रावधान (Loan For Rural Families of Rajasthan)
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, राजस्थान राज्य में प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रेया गुहा ने बताया कि राज्य में किसानों के साथ मत्स्यपालकों (Fish Farmers) एवं पशुपालकों (Dairy Farmers) को भी शून्य ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाया जायेगा.
इनके साथ-साथ ग्रामीण आजीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को भी ऋण योजना का लाभ दिया जायेगा, जिसके तहत साल 2022-23 में योजनाबद्ध तरीके से 25 करोड़ के ऋण का आंवटन किया जायेगा. इसमें नॉन फार्मिंग (Non Farming Loan) गतिविधियां जैसे- हस्तशिल्प, लघु उद्योग, कताई-बुनाई, रंगाई-छापाई आदि काम करने वाले कमजोर वर्गों को भी जोड़ा जायेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-