Paddy Purchase: पंजाब में 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद, 7000 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पहुंचे
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है और हजारों किसानों के खाते में पैसा पहुंच चुका है.
![Paddy Purchase: पंजाब में 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद, 7000 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पहुंचे 50 lakh metric tonnes of paddy purchased in Punjab Paddy Purchase: पंजाब में 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद, 7000 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पहुंचे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/9923bb37830f418405ae605c8aa785dc1666445742476579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paddy Crop: देश के अलग-अलग राज्यों में धान खरीद चल रही है. किसान बुग्गी, ट्रैक्टर व अन्य वाहनों में धान लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में किसानों को लेकर राज्य सरकारें भी अलर्ट हैं. पंजाब की मंडियों में धान खरीद तेज है. सीएम ने जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में किसानों को परेशानी न होने पाए, किसान जितना भी माल मंडी में लेकर आ रहे हैं, उन्हें एमएसपी पर खरीदा जाए.
7307 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचे
पंजाब सरकार सभी जिलों से हर दिन धान खरीद की रिपोर्ट ले रही है. देखा जा रहा है कि लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदा जा रहा है या नहीं. रिकॉर्ड के मुताबिक, पंजाब ने अब तक 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली है. एमएसपी पर पैसे देने के मामले में पंजाब सरकार पीछे नहीं रही. अब तक 7307 करोड़ रुपये सरकार किसानों के खाते में भेज चुकी है. राज्य सरकार की कोशिश है कि किसानों को बिना किसी परेशानी के खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. दावे के अनुसार, 72 घंटे में सरकार किसान के खाते में पैसे भेज रही है.
30 अक्टूबर तक होनी है धान खरीद
पंजाब में 1 अक्टूबर से धान खरीद हो रही है. यहां 30 अक्टूबर तक धान खरीद की जाएगी. इसके बाद में धान खरीद होनी है या नहीं, इसका निर्णय सरकार स्तर से ही लिया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट और आबकारी विभाग की मोबाइल विंग काम कर रही हैं. जो व्यापारी धान की निजी खरीद कर रहे हैं, सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट उनकी जीएसटी रिटर्न की जांच कर रहा है. किसानों के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी ना हो, उसको लेकर सरकार अलर्ट है.
इन मंडियों में हो रही धान खरीद
पंजाब में धान खरीद की प्रक्रिया तेज है. यहां खरीफ सीजन 2022 23 के लिए पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से 2000 से अधिक मंडिया नोटिफाई की गई हैं. इन्हीं मंडियों में धान की खरीद फरोख्त की जा रही है. मंडी में धान की नमी जांचने की हुई पर्याप्त इंतजाम हैं. इसके अलावा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं. उन कंट्रोल रूम पर किसान की कोई शिकायत आने पर तुरंत उनका निस्तारण किया जा रहा है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)