Paddy Procurement: पंजाब से कुल 1.22 करोड़ मीट्रिक टन धान की खरीद, इतने लाख किसानों को करोड़ों का भुगतान
Paddy Procurement in Punjab:खरीफ मार्केटिंग सीजन 2022-23 के दौरान पंजाब में अभी तक 1.22 करोड़ मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली है. करीब 6,63,105 किसानों को सीधा बैंक खाते में भुगतान मिला है.
Paddy Procurement in India: देशभर की तमाम मंडियों में धान की खरीद जोरों पर है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत तमाम राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जा रहा है. किसानों को भी उपज का भुगतान 48 घंटों के अंदर सीधा बैंक खातों में मिल रहा है. इसी बीच सरकार ने पंजाब में करीब 1.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद (Paddy Procurement in Punjab) कर ली है. धान की उपज खरीदकर करीब 6 लाख 63 हजार 105 किसानों को सीधा बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान मिल चुका है. सरकार ने भी चालू सीजन में 771.25 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है. वहीं पिछले साल भी धान की रिकॉर्ड 759.32 लाख टन धान की खरीद की थी.
पंजाब और हरियाणा हैं सबसे आगे
धान की खरीद को लेकर सरकार ने आंकड़े जारी करके बताया कि खरीफ मार्केटिंग सीजन (Kharif Marketing Season 2022-23) में 31 अक्टूबर तक धान की खरीद में 12 फीसदी की बढ़त के साथ 170.52 लाख टन हो गई है. ये 31 अक्टूबर तक के आंकड़े हैं. वहीं पिछले साल ये आंकड़ा 152.57 लाख टन तक ही सीमित था. रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब के किसानों ने सबसे अधिक 107.24 लाख टन धान बेचा है, जबकि पिछले साल 99.12 लाख टन खरीदा गया था.
पिछले साल हरियाणा में भी खरीफ मार्केटिंग सीजन में 48.27 लाख टन धान खरीदा गया था, जबकि इस साल 52.26 लाख टन से अधिक धान का उपार्जन हो चुका है. धान के एक और उत्पादक राज्य तमिलनाडु में भी इस साल धान की खरीद 7.90 लाख टन पर पहुंच चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक 1.77 लाख टन धान की खरीद हुई थी.
भारत सरकार की मूल्य समर्थन प्रणाली के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान #पंजाब के किसानों से खरीदे गए धान की कुल मात्रा। #FCI #Procurement #KharifMarketingSeason @FCI_PUNJAB @FCI_NorthZone @fooddeptgoi @PIBConsumerFood pic.twitter.com/QW6234pksP
— Food Corporation (@FCI_India) November 4, 2022
उत्तर प्रदेश-हिमाचल में भी जारी धान की खरीद
इस खरीफ मार्केटिंग सीजन में पंजाब-हरियाणा में धान की खरीद जोरों पर है, लेकिन उत्तर प्रदेश-हिमाचल में अभी धान की खरीद सुस्ती पर है. पिछले साल इन राज्यों से करीब 83.77 हजार टन धान की खरीद की जा चुकी थी. वहीं अभी तक ये आंकड़ा सिर्फ 33.66 हजार टन को ही पार कर पाया है. इसके पीछे मानसून में देरी, सूखा-बाढ़ जैसी परिस्थतियां अहम वजह है.
- उत्तराखंड में धान की खरीद को लेकर तेजी है. यहां पिछले साल 2.35 लाख टन धान की खरीद हुई थी, जबकि इस साल 2.46 लाख टन धान की खरीद की गई है.
- वहीं जम्मू-कश्मीर ने पिछले मार्केटिंग सीजन में सिर्फ 6.76 हजार टन धान खरीदा था, जबकि इस साल ये आंकड़ा 11.17 हजार टन को पार कर गया है.
- पिछले साल खरीफ मार्केटिंग सीजन में हिमाचल प्रदेश में सरकार ने 7.37 हजार टन धान की खरीद की थी, जबकि इस साल ये 6.11 हजार टन के आस-पास ही धान की खरीद हो पाई है.
खाद्य निगम खरीदता है धान
भारत में धान की खरीद भारतीय खाद्य निगम (FCI) और प्राइवेट एजेंसियां करती है. ये संस्थायें केंद्र सरकार के निर्धारित न्यूनतम समर्थन (Paddy MSP 2022)मूल्य पर ही किसानों से धान खरीदती हैं. वैसे तो धान की खरीद रबी और खरीफ दोनों ही सीजन में की जाती है, लेकिन धान का एक बड़ा हिस्सा या करीब 80 प्रतिशत धान खरीफ मार्केटिंग सीजन में ही खरीद लिया जाता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- यहां 50% सब्सिडी पर किसानों को मिल रहे गेहूं, चना और जौ के बीज, फटाफट कर लें ये काम