Mukhyamantri Kisan Saathi Yojana: भारत का कृषि क्षेत्र पिछले कुछ सालों में मजबूत बनकर उभरा है, लेकिन खेती में अभी चुनौतियां कम नहीं हुई है. एक तरफ जलवायु परिवर्तन से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है तो वहीं खेतों में खड़ी फसलों को नीलगाय, आवारा पशु और जंगली जानवर काफी नुकसान पहुंचाते हैं. इसका सीधा असर उत्पादन और किसानों की आय पर पड़ता है. खेती योग्य जमीन इतनी बड़ी होती है कि एक बार में तारबंदी कराना हर किसान के बस की बात नहीं होती. इस काम में अच्छा-खासा पैसा खर्च हो जाता है, लेकिन अब किसानों को खेत की तारबंदी कराने के लिए सरकार आर्थिक मदद दे रही है. इस स्कीम के तहत करीब 5000 किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है.


क्या है यह फसल सुरक्षा योजना 
राजस्थान सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री किसान साथी योजना चलाई है, जिसके तहत राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए खेत की तारबंदी पर आए खर्च पर अधिकतम 48,000 रुपये यानी अधिकतम 60 फ़ीसदी अनुदान दिया जाता है.


राजस्थान के अन्य किसानों को तारबंदी की लागत पर 50% की सब्सिडी यानी 40,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. साल 2022-23 के नए कृषि बजट में राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत 35,000 किसानों को अगले 2 साल में 25 लाख मीटर की तारबंदी के लिए 100 करोड़ रुपये का अनुदान देने का प्रावधान किया गया है.


कहां करें आवेदन
राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास खुद की खेती योग्य 1.5 हेक्टेयर जमीन एक ही जगह पर होनी चाहिए, हालांकि 2 से 3 किसान चाहें तो संयुक्त रूप से अपनी 1.5 हेक्टेयर जमीन की तारबंदी करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्कीम के तहत किसानों को अधिकतम 400 रनिंग मीटर तक की तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाता है.



  • इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर कॉल कर सकते हैं.

  • किसान अपने नजदीकी जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

  • खेत की तारबंदी के लिए सरकार समय-समय पर ऑनलाइन आवेदन मांगती है. आप चाहें तो राज किसान साथी पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! 29 दिसंबर तक खाते में पहुंच सकते है 3,500 रुपये, 2 दिन में पूरा कर लें ये काम