Agri Tech: आधुनिक तकनीकों ने अब खेती-किसानी को कई गुना आसान बना दिया है. पहले खेतों में मौसम के अनुरूप सब्जियां-फलों की खेती की जाती थी, लेकिन अब पॉलीहाउस, ग्रीन हाउस, लो टनल जैसे संरक्षित ढांचों में गैर-मौसमी सब्जियों की खेती करके साधारण से अधिक उत्पादन लिया जा सकता है. बात करें ग्रीनहाउस की तो इस संरक्षित ढांचे में उगाई जा रही सब्जियां सर्दियों में पाले और गर्मियों में धूप की तेज तपिश से सुरक्षित रहती है. इससे मौसम और कीट-रोग जनिक नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है. यही वजह है कि अब सरकार भी किसानों को ग्रीन हाउस तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के किसानों को भी ग्रीन हाउस स्थापित करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. 


किसानों को 50 से 70 प्रतिशत अनुदान


राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत राजस्थान के किसानों को ग्रीनहाउस की स्थापना की लागत पर 50 से 70 प्रतिशत कर अनुदान दिया जा रहा है. 



  • सामान्य वर्ग के किसानों को ग्रीन हाउस की इकाई लागत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी.

  • लघु, सीमांत, एससी, एसटी वर्ग के किसानों को इकाई लागत पर 20 प्रतिशत अधिक यानी 70% अनुदान दिया जाएगा.

  • इस अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए किसान को कम से कम 4000 वर्ग मीटर का ग्रीन हाउस स्थापित करना होगा.


सिर्फ इन किसानों को मिलेगा लाभ


ग्रीन हाउस पर सब्सिडी योजना का लाभ हर जरूरतमंद किसान तक पहुंच सके, इसलिए योजना की पात्रता निर्धारित की गई है, जिसमें किसान के पास खुद की खेती योग्य जमीन का होना अनिवार्य है. आवेदन करते समय किसान को अपना मूल निवास प्रमाण पत्र भी लगाना होगा. खेत में सिंचाई की व्यवस्था होनी चाहिए. मिट्टी-पानी की जांच रिपोर्ट और एससी-एसटी की पहचान के लिए जाति प्रमाण पत्र भी लगाना होगा.


यहां करें आवेदन


राजस्थान में किसानों के लिए चलाई जा रही ग्रीन हाउस पर सब्सिडी योजना का लाभ पाने के लिए राज किसान ऑफिशियल पोर्टल rajkisan.rajasthan.gov.in पर अप्लाई करना होगा. किसान चाहें तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या ई-मित्र सेंटर पर भी आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के संबंध में राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dipr.rajasthan.gov.in/ पर भी डिटेल दी गई है. अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय  में भी संपर्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:- सम्मान निधि की 13वीं किस्त 27 फरवरी को होगी जारी, यहां नई लिस्ट में चेक करें अपना नाम!