UP Kisan Karj Rahat Yojana: अक्सर फसल में नुकसान झेलने की वजह से किसान अपना कर्ज नहीं उतार पाते और ब्याज चुकाते-चुकाते कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं. कई किसान अपनी जमीन को गिरवी रख देते हैं, जिसके कारण खेती की जमीन भी जब्त हो जाती है. ऐसी ही समस्या से किसानों को बचाने के लिए देश में तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. यूपी सरकार भी ऐसी ही एक कर्ज माफी योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत अब 25 मार्च 2016 से पहले किसानों द्वारा लिए गए 1 लाख तक की रकम वाले पुराने कर्जों का माफ करने की प्लानिंग है. अगर आर्थिक तंगी के कारण किसान अभी तक ये पैसा जमा नहीं करवा पाएं तो राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि हर साल कर्ज माफी योजना के तहत जो किसानों की लिस्ट जारी की जाती है, जल्द ही सामने आ सकती है.


80 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा फायदा


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी सरकार की कर्ज माफी योजना के तहत 2023 तक किसानों की लिस्ट जारी की जा सकती है, जिसमें 80 लाख किसानों के नाम आने की संभावना है. हालांकि, इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो योजना के नियम और शर्तों के अनुकूल होंगे. दरअसल, हर साल कभी बारिश तो कभी सूखा के कारण फसल बर्बाद हो जाती है.


इस साल भी खरीफ सीजन में ऐसा ही मंजर देखने को मिला. इस बीच जो किसान खेती से उत्पादन नहीं ले पाए या मौसम की प्रतिकूलताओं से फसल नष्ट हो गईं है, तो उन्हें इस कर्ज माफी की लिस्ट में शामिल किया जाता है. इन किसानों की सूची जिलाधिकारी बनाते हैं, जो सरकार को भेज दी गई है. अब जल्द कर्ज माफी योजना 2023 के लाभार्थी किसानों की लिस्ट जारी होने का इंतजार है.


इन बातों का रखें खास ध्यान
उत्तर प्रदेश किसान कर्ज राहत योजना का लाभ लेने के लिए किसान यूपी का मूल निवासी होना चाहिए. 



  • इसका लाभ 5 हेक्टेयर तक की जमीन वाले सीमांत किसानों को ही मिलेगा.

  • किसान की आय का जरिए सिर्फ खेती हो. 

  • आर्थिक तंगी के चलते 1 लाख तक के लोन की भरपाई करने में असमर्थ किसान.

  • किसान का लोन साल 2016 से पहले का होगा, तभी कर्ज माफी का लाभ मिल सकता है.


यहां चेक करें अपना नाम


उत्तर प्रदेश सरकार की किसान कर्ज राहत योजना के तहत अभी तक राज्य के 86 लाख किसान कर्ज मुक्त हो चुके हैं. इस लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. सरकार ने हेल्पलाइन नंबर- 0522-2235892 और 0522-2235855 भी जारी किए हैं, जहां कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: धरती छोड़िए... अब तो अंतरिक्ष में भी लहलहाएगी टमाटर की फसल, जानिए इस नए मिशन के बारे में सब कुछ