Weather Forecast-Monsoon 2022: इस साल सामान्य मॉनसून बारिश की उम्मीद, समझिए क्या है इसके मायने
IMD Updates- Monsoon 2022: किसानों के लिये मानसून 2022 की भविष्यवाणी खास है, क्योंकि इससे किसानों को सिंचाई के लिये पानी तो मिल जाता है. साथ ही वर्षा आधारित कृषि करने से फसल की पैदावार में भी बढ़ोत्तरी होती है.
Happy Mansoon 2022: भारत के ज्यादातर राज्यों में खेती-किसानी बारिश पर निर्भर करती है. जैसा कि खरीफ सीजन के लिये फसल बुवाई की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में किसानों को मौसम आधारित खेती करने से काफी लाभ मिल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, मानसून 2022 के दौरान भारत के ज्यादातर राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है. किसानों के लिये मानसून 2022 की भविष्यवाणी इसलिये भी खास है, क्योंकि सामान्य से अधिक वर्षा से किसानों को सिंचाई का पानी तो मिल ही जाता है. साथ ही वर्षा आधारित कृषि करने से फसल की पैदावार में भी बढ़ोत्तरी होती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान
जानकारी के लिये बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मौसम पूर्वानुमान मापने के लिये वैज्ञानिक प्रक्रिया अपनाई जाती है. मौसम विभाग का मानना है कि मानसून 2022 सदी का चौथा सामान्य वर्षा वाला मानसून है. जो ग्रामीण और शहरी इलाकों को गर्मी से काफी राहत प्रदान करेगा. इतना ही नहीं, इस साल जून के माह में भी तापमान सामान्य से कम ही रहेगा, यानी जून की चिलचिलाती गर्मी में भी बारिश से लोगों को काफी राहत मिलेगी. पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले वर्षों में भी मानसून का हाल बेहतर ही रहेगा.
इन राज्यों में मेहरबान रहेगा मानसून
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, इस साल तटीय इलाकों के साथ-साथ उत्तर-पश्चिमी राज्यों में अच्छी स्तर पर बारिश होगी. गुजरात से लेकर ओडिसा तक बारिश का रुख बेहतर रहेगा. वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख , अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक सामान्य मौसम रहने का अनुमान है.
लंबे समय बाद किसानों को राहत
कृषि के लिहाज से मौसम के पूर्वानुमान कहता है कि गुजरात से लेकर ओडिसा तक गर्मियों में भी तापमान कम और मानसून में बारिश समान्य रहेगी. यहां वर्षा आधारित खेती करने वाले किसानों को काफी लाभ होगा. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों समेत देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में तापमान कम रहने की भविष्यवाणी की गई है.
इसे भी पढ़ें:-
Kharif Season: मूंग की फसल दिलायेगी ताबड़तोड़ कमाई, बुवाई से बरतें ये सावधानियां