Ban-free Bamboo: अगरबत्ती व्यापार को मिलेगी रफ्तार, बांस की खपच्चियों को वनस्पति संरक्षण नियमों से राहत
Incense Stick Making Speedup बांस की खपच्चियों के इस्तेमाल को भारतीय वन अधिनियम में एक संशोधन करके इसके नियमों में छूट प्रदान की गई है. इस कदम से अगरबत्ती उद्योग को रफ्तार मिलेगी
Ban-free Bamboo Processing: भारत सरकार ने बांस की खपच्चियों को वनस्पति संगरोध प्रक्रियाओं से छूट प्रदान कर दी है. सरकार के इस कदम को वनस्पति संरक्षण, संगरोध और संग्रह निदेशालय और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के हित में एक नीतिगत पहल माना जा रहा है. सरकार के फैसले से अगरबत्ती निर्माताओं और विक्रेताओं को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही इससे अगरबत्ती और संबंधित उद्योगों को भी रफ्तार मिलेगी.
जानकारी के लिये बता दें कि बांस की खपच्चियों के इस्तेमाल को भारतीय वन अधिनियम में एक संशोधन करके इसके नियमों में राहत प्रदान की गई है. अभी तक भारत में जीवित पौधों की सामग्री को नियंत्रित करने वाले प्रभावी वनस्पति संगरोध प्रक्रियाएं, अगरबत्ती के निर्माण और इसकी प्रसंस्करण प्रक्रिया को प्रभावित करती थीं. लेकिन अब इसे राहत मिलने से ग्रामीण इलाकों में अगरबत्ती की छोटी इकाइयों को काफी फायदा पहुंचेगा.
गौरतलब है कि भारत में बांस की खपच्चियों का इस्तेमाल अगरबत्ती की छोटी-मंझली इकाईयों में किया जाता है. अगरबत्ती बनाने के लिये भी बांस की खपच्चियां अनिवार्य साधन के रूप में काम करती है. भारत सरकार द्वारा इसके इस्तेमाल की अनुमति देने से पहले बांस के प्रयोग को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा जाता था. खासकर, भारत के सभी राज्यों में बांस की कटाई और इसका वितरण कई नियामों और कानूनों के अधीन थी.
भारत में अगरबत्ती निर्माण की इकाइयां असंख्य दलितों, ग्रामीण गरीबों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रहा है. अगरबत्ती उद्योग अतिरिक्त कमाई का जरिया तो है ही, साथ में ग्रामीण आबादी के लिये आर्थिक सशक्तिकरण का काम भी करता है. आमतौर पर अगरबत्ती का इस्तेमाल धार्मिक अनुष्ठानों और त्यौहारों पर किया जाता है. रोजमर्रा के जीवन में भी अगरबत्ती पूजा-पाठ में काम आती है. कि यह उद्योग आने वाले त्योहारों के मौसम में हमारे देशवासियों की पूजा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक बेहतर स्थिति में होगा.
इसे भी पढ़ें:-
पॉलीहाउस में सब्जी उगाकर मालामाल होंगे किसान, सरकार उठाएगी 65% तक का खर्च
PM Fasal Beema Yojna: अब सिर्फ 2% प्रीमियम पर होगा फसल बीमा, नुकसान होने पर बिना कटौती मिलेगा कवरेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)