Agri Loan: मंडी कारोबारी, किसानों की लोन की टेंशन खत्म...कोलेट्रल फ्री फाइनेंस की गजब हैं ये सुविधाएं
कोलेट्रल फ्री फाइनेंस से किसान, मंडी कारोबारी और एपफपीओ को आसानी से लोन मिल सकेगा. किसानों को लोन संबंधी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी. इससे किसानों की परेशानी कम होगी.
Collateral Free Loan: खेती बाढ़ी में नुकसान होने के कारण किसान को पैसे की जरूरत पड़ती रहती है. मंडी कारोबारी भी अपना व्यापार बढ़ाने या कई बार किसानों से पैसा न मिलने के कारण बैंकों से लोन लेते हैं. लोन पाने के लिए बैंकों को कई चक्कर काटने पड़ते हैं. लेकिन अब ऐसे ही किसान, मंडी कारोबारी और एफपीओ के लिए ऐसा लोन उपलब्ध होगा, जोकि समय से पहले किसानों को मिल सकेगा.
Collateral Free Loan बनेगा किसानों का मददगार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओरिगो कमोडिटीज की ईमंडी समाधान की ओर से कोलेट्रल फ्री फाइनेंस (Collateral Free Loan) की व्यवस्था की गई है. यह फाइनेंस सुविधा ईमंडी कृषि उत्पादकों को बैंकों एवं एनबीएफसी के साथ जोड़ने का काम करेगा. इससे किसान और कारोबारियों को लोन मिलने में आसानी हो जाएगी. किसान, कारोबारी इससे अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगे.
कैसे ले सकते हैं लाभ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईमंडी कैश पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जोकि किसान और कारोबारियों को फाइनेंस के स्तर पर मजबूत बनाने पर जोर देगा. जिन लोगों को सही में लोन की जरूरत होगी. उन्हें इस सुविधा की मदद से बैंक एवं एनबीएफसी से जोडा जाएगा. इसकी खास बात यह होगी कि आजकल लोन लेने की प्रक्रिया बेहद कठिन है. बैंक में आसानी से लोन नहीं मिल सकता है. इसकी मदद से लोन के एग्रीमेंट, डॉक्यूमेंट का कलेक्शन और लोन के लिए आवेदन समेत सभी प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाएगा.
ये मिलेगा फायदा
मंडी कारोबारी, किसान को बैंक से लोन समय पर नहीं मिल पाता है. लेकिन इसकी मदद से किसान समय पर लोन ले सकेगा. उपज का समय पर भुगतान भी हो सकेगा. इसका लाभ सीधा सीधा किसान उत्पादक संगठन यानि एपफपीओ को भी मिलेगा. FPO एवं मंडी कारोबारियों अपनी फल सब्जी बेचने के लिए खरीदार की जरूरत पड़ती है. इस सिस्टम से उनकी यह समस्या भी खत्म करने की कोशिश की जाएगी. ओरिगो ईमंडी कैश प्लेटफॉर्म एक साझीदार के रूप में काम करेगा. इससे देश की एग्रीकल्चर क्षेत्र की स्थिति भी बेहतर हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: अगर घर की छत खाली पड़ी है तो उसे बनाएं इनकम का जरिया, ये रहा कमाई का पूरा प्लान