Agriculture Machine: केंद्र और राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए लगातार कदम उठा रही है. किसानों को बेहद सस्ती दरों पर तकनीकी उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं. खरीफ के सीजन में केंद्र और स्टेट गवर्नमेंट ने पराली निस्तारण मशीनों पर मोटी सब्सिडी दी थी. मौजूदा सीजन रबी का सीजन चल रहा है. राज्य सरकारों की कोशिश रहती है कि किसान मशीनों की मदद से उन्नत खेती कर अच्छा खास मुनाफा कमा लें. अब बिहार गवर्नमेंट ने किसानों की मदद के लिए कदम उठाए हैं. यहां काफी संख्या में मशीनों पर सब्सिडी पा सकते हैं. 


90 मशीनों पर दी जाएगी किसानों को सब्सिडी


बिहार सरकार कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत किसानों को सब्सिडी दे रही है. इनमें 90 तरह की मशीनों को शामिल किया गया है. इनमें खेत की जुताई, बुवाई, निकाई-गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, दौनी आदि और गन्ना एवं उद्यान से जुड़ी मशीनें शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, बिहार के कृषि यंत्र निर्माता जो मशीन बना रहे हैं. उन्हीं में से लिस्टेड कृषि मशीनों पर सब्सिडी रेट प्रतिशत और सब्सिडी रेट की अधिकतम सीमा 10 प्रतिशत वृद्धि कर किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. यह साफ कर दिया गया है कि सब्सिडी रेट मशीन की कीमत के 80 प्रतिशत से अधिक बिल्कुल न हो. 


इस तरह होगा मशीनों पर खर्चा


बिहार गवर्नमेंट के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 में कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना के तहत 9405.54 लाख रुपये तय किए हैं. इस रकम को कृषि मशीनों पर सब्सिडी के रूप में खर्च किया जाना है. इस धनराशि को अलग अलग मशीन के खर्चे के हिसाब से तय किया गया है. इनमें हैपी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रॉ बेलर, स्ट्रॉ रीपर, रीपर-कम-बाईण्डर आदि पर सब्सिडी के लिए योजना की कुल राशि का 33 प्रतिशत खर्च होगा. बुवाई से संबंधित अन्य मशीनें मसलन सीड ड्रील, पोटैटो प्लांटर, सुगरकेन कटर-कम-प्लांटर आदि पर कुल धनराशि का 7 प्रतिशत खर्च होगा. पोस्ट हार्वेस्ट और हॉर्टिकल्चर से संबंधित मशीन मिनी रबर राइस मिल, चौन सॉ आदि पर सब्सिडी का 12 प्रतिशत खर्च होगा. 


31 दिसंबर तक कर दीजिए आवेदन


बिहार सरकार ने योजना मेें पारदर्शिता लाने के लिए वेबसाइट पर मशीनों की लिस्ट और सब्सिडी रेट अपडेट कर दिए हैं. किसान वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं. किसान किसी भी जगह से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखरी तारीख 31 दिसंबर 2022 तय की गई है. इससे पहले ही किसानों को आवेदन करना होगा. कृषि यांत्रिकरण सॉफ्टवेयर OFMAS पर अप्लाई करने से पहले बिहार के डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है. बिना पंजीकरण आवेदन मान्य नहीं होगा. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- सरकार की 10 योजनाएं, जो किसानों को हर सीजन में देंगी बेहिसाब फायदा, जानिए इनके बारे में