FARMS App For Agricultural Machinery Solution: खेती में मशीनीकरण (Farm Mechanization) को बढ़ावा देने के लिये केंद्र और राज्य सरकारें लगातार आर्थिक लाभ देने वाली योजनाओं पर काम कर रही है, ताकि कम खर्च और बिना चिंता वाली आसान और टिकाऊ खेती (Sustainable Farming) को बढ़ावा दिया जा सके. इसके लिये फार्म्स एप (Farms App) यानी फार्म मशीनरी सोल्यूशन एप (Farm Machinery Solution App) लॉन्च किया गया है. जिसकी मदद से किसानों को घर बैठे कृषि यंत्रों से जुड़ी सभी जानकारियां मिल सकेंगी. इस मोबाइल एप की मदद से किसान तकनीक से जुड़कर स्मार्ट फार्मिंग (Smart Farming) की राह पर चल सकें.


क्या है फार्म्स एप
FARMS App को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किसानों के हित में लॉन्च किया गया है, इसके तहत खेती-किसानी से जुड़ी जानकारियां मुहैया करवाई जाती है. ये मोबाइल एप मशीनों को ऑनलाइन खरीदने और मशीन किराये पर लेने की सुविधा भी प्रदान करता है. इतना ही नहीं, किस कृषि यंत्र की कितनी कीमत है, कितना किराया है और सरकार कितनी सब्सिडी दे रही है, जैसी तमाम जानकारियां इस मोबाइल एप पर मौजूद है. 




कैसे करें इस्तेमाल
डिजिटलाइजेशन के दौर में अब हमारे किसान भी स्मार्ट होते जा रहे हैं. इसलिये ज्यादातर किसान फोन पर अपनी शंकाओं का समाधान कर लेते हैं. 



  • फार्म्स एप की सेवाओं का लाभ लेने के लिये अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जायें.

  • गूगल प्ले स्टोर के सर्च इंजन में अंग्रेजी में FARMS- Farm Machinery Solutions App या हिंदी में फार्म्स-फार्म मशीनरी ऐप सर्च करें.

  • सर्च रिजल्ट आते ही इस एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

  • फार्म्स एप की सेवाओं का लाभ लेने के लिये किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके यूजर श्रेणी में खुद को रजिस्टर करें.

  • फार्म्स एप को 12 भाषाओं में लॉन्च किया गया है, इसलिये किसान अपनी सहुलियत के अनुसार किसी भी भाषा में मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर एप पर लाइन-इन और लॉग-इन करें.

  • इस एप से लाभ लेने के लिये अपना नाम, प्रदेश, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम आदि की सूचना किसानों को भरनी होगी.

  • किसान सफलतापूर्वक कृषि मशीनों की खरीद-बिक्री और उसे किराये पर लेने की सेवा का लाभ उठा सकते हैं.


इसे भी पढ़ें:-


Smart Farming: खेतों से Direct मंडी पहुंच जायेगी किसानों की फसल, जानें किसान रथ एप के फायदे


Digital Farming: अब फोन पर ही स्मार्ट खेती सीखेंगे किसान, पूसा कृषि एप पर मिलेगी Expert's Advice